Advertisement
पटना : सड़क के बीचोबीच खुले मैनहोल, कागजों में लगा दिये गये ढक्कन
पटना : बारिश के दरम्यान शहर की सड़कों पर खुले मैनहोल एवं कैचपिट खतरे को दावत देते से दिख रहे हैं. सड़कों के बीचोबीच स्थित यह मैनहोल सड़क पर पानी भरने के दौरान दिखाई भी नहीं देते. ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंकाएं ज्यादा हैं. जानकारी के मुताबिक मॉनसून की बारिश शुरू होने से […]
पटना : बारिश के दरम्यान शहर की सड़कों पर खुले मैनहोल एवं कैचपिट खतरे को दावत देते से दिख रहे हैं. सड़कों के बीचोबीच स्थित यह मैनहोल सड़क पर पानी भरने के दौरान दिखाई भी नहीं देते. ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंकाएं ज्यादा हैं.
जानकारी के मुताबिक मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले निगम क्षेत्र का एक भी मैनहोल व कैचपीट खुला नहीं रहे, इसको लेकर बड़ा प्लान बनाया गया था.
अफसरों ने बाकायदा चेतावनी जारी की थी किसी भी परिस्थिति में मैनहोल खुले नहीं रहने चाहिए थे. इस योजना को पूरा करने के लिए नूतन राजधानी अंचल को 30 लाख और बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल को 15-15 लाख रुपये आवंटित किये गये थे. इसके बावजूद मैनहोल व कैचपीट ढंका नहीं गया जो मौत को दावत देते से दिख रहे हैं.
पाटलिपुत्र मुख्य सड़क पर खुला है मैनहोल
राजधानी के पॉश इलाकों में से एक है पाटलिपुत्र कॉलोनी जो नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में आता है. इस कॉलोनी की मुख्य सड़क से रोजाना लाखों लोग आते-जाते हैं. इस मुख्य सड़क पर पिछले 15 दिनों से मैनहोल खुला है. खुले मैनहोल में राहगीर गिर कर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हो, इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मैनहोल में बांस-बल्ला लगा दिया है. लेकिन, निगम प्रशासन को खुला मैनहोल दिख नहीं रहा है.
पूर्वी इंदिरा नगर में जगह-जगह खुले हैं मैनहोल
कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के पूर्वी इंदिरा नगर का इलाका, जहां जगह-जगह मैनहोल व कैचपीट खुला पड़ा है. स्थिति यह है कि कहीं मुख्य सड़क के बीचों-बीच मैनहोल खुला है, तो कहीं मैनहोल के ढक्कन जर्जर है. जर्जर मैनहोल के ढक्कन पर पैर पड़ते ही नीचे चला जाता है. कई घटनाएं हाे चुकी हैं, लेकिन बरसात में घटना कहीं ज्यादा खतरनाक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement