Advertisement
पटना पहुंचे हार्दिक, लालू व तेजस्वी से मिलने की जतायी इच्छा
पटना : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को पटना पहुंचे. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी से मिलने की इच्छा जतायी है. उन्होंने कहा है कि वे लालू प्रसाद से मिलना चाहते थे, लेकिन वो यहां नहीं हैं. यदि तेजस्वी यादव पटना में रहेंगे तो उनसे मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा है कि वे किसी […]
पटना : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को पटना पहुंचे. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी से मिलने की इच्छा जतायी है. उन्होंने कहा है कि वे लालू प्रसाद से मिलना चाहते थे, लेकिन वो यहां नहीं हैं.
यदि तेजस्वी यादव पटना में रहेंगे तो उनसे मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा है कि वे किसी के विरोध या समर्थन में नहीं आये हैं. कई लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया है, लेकिन वे इसमें यकीन नहीं रखते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपना रास्ता बदल लिया है. रास्ता बदलने से फायदा हो तो बढ़िया है लेकिन यदि अपना वजूद बदलना पड़े तो गलत है.
हार्दिक पटेल ने बिहार के लोगों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग या बिहार के निवासी बहुत मेधावी, मेहनती और स्वाभिमानी होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं गुजरात का हूं, लेकिन बिहार में भी सभी का प्यार मिल रहा है.
हम किसान, युवा, सामाजिक न्याय, समानता और सत्य की लड़ाई लेकर निकले हैं. उन्होंने शाम को पटना के पटेल छात्रावास के छात्रों से संवाद किया. वे शनिवार को 11 बजे से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पटेल जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement