21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी का पलटवार : रेखा मेरी सगी नहीं, एजेंसी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव की मीसा, रागिनी, चंदा आदि आधा दर्जन बहनों की तरह रेखा मेरी सगी बहन नहीं है, बल्कि मेरी दो दर्जन ममेरी, फुफेरी और चचेरी बहनों में से एक […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव की मीसा, रागिनी, चंदा आदि आधा दर्जन बहनों की तरह रेखा मेरी सगी बहन नहीं है, बल्कि मेरी दो दर्जन ममेरी, फुफेरी और चचेरी बहनों में से एक है. रेखा कहां रहती हैं, वर्तमान में क्या व्यापार करती है उससे न तो मेरे परिवार का दूर-दूर तक कोई संबंध है और न मैंने आपकी (तेजस्वी यादव) तरह कभी कोई व्यापार किया, जिसमें वह मेरे साथ है.

उन्होंने कहा कि आप (तेजस्वी यादव) तो अपनी बहनों के साथ आधे दर्जन से अधिक कंपनियों में साझीदार और भ्रष्टाचार जनित बेनामी कारोबार में शामिल हैं. सीबीआई या कोई अन्य एजेंसी किसी भी तरह की कार्रवाई करती है तो मैं लालू यादव की तरह किसी को संरक्षण देने या बचाने वाला नहीं हूं. जांच एजेंसी, पुलिस अपनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.

मोदी ने कहा कि 2003 से सृजन घोटाला शुरू हुआ, तब सूबे की मुख्यमंत्री और लम्बे समय तक वित मंत्री राबड़ी देवी थीं. उन्हीं के कार्यकाल में सृजन के खातों में सरकारी धन जमा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. नवंबर 2015 से जुलाई 2017 तक राजद के अब्दुल बारी सिद्दिकी वित मंत्री रहे. 12 वर्षों तक मुख्य विपक्षी दल होने के नाते और फिर 20 महीने तक सरकार में रहने के दौरान राजद ने इस मामले को उजागर क्यों नहीं किया?

नोटबंदी के बाद मामला उजागर होते ही सरकार ने आर्थिक अपराध इकाई की टीम को हेलीकॉप्टर से भागलपुर भेजा और लालू यादव की मांग पर ही अविलंब सृजन घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. जो, दोषी होगा उसके खिलाफ निश्चित कठोर कार्रवाई होगी. चाहे कोई सगा ही क्यों न हो.

गौरतलब है कि सुशील मोदी ने बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एक नया खुलासा किया था तो गुरुवार को तेजस्वी ने भी पलटवार किया था. तेजस्वी ने सृजन घोटाला मामले में सुशील मोदी के परिजनों के शामिल होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. आरजेडी नेता ने सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी और भांजी उर्वशी मोदी को इस घोटाले में करोड़ों रुपये का लाभ होने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें