19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी से चिपक रहे राधामोहन सिंह के परिजन

मोतिहारी: नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण को देखने के लिए स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह के परिजन टीवी से चिपके रह़े सांसद के शहर स्थित आवास पर उनका पूरा परिवार एक साथ बैठकर टीवी पर शपथ ग्रहण के सुखद एहसास को मिलजुल कर सेलिब्रेट करने में लगा था़. परिवार के सभी सदस्य लगातार निगाहें टीवी […]

मोतिहारी: नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण को देखने के लिए स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह के परिजन टीवी से चिपके रह़े सांसद के शहर स्थित आवास पर उनका पूरा परिवार एक साथ बैठकर टीवी पर शपथ ग्रहण के सुखद एहसास को मिलजुल कर सेलिब्रेट करने में लगा था़. परिवार के सभी सदस्य लगातार निगाहें टीवी पर जमाये हुए थ़े घर के एक कमरे में लगे टीवी के पास पुरा परिवार जमा हुआ था़ कमरे में रखी एक तरफ बेड पर सांसद की पत्नी शांति देवी अपने पुत्र मनीष राज एवं पुत्री विमला देवी के अलावे अन्य परिजनों के साथ बैठी थीं, तो पास में रखे सोफे पर सांसद के दामाद सुजीत कुमार सिंह बैठ थे.

पत्नी शांति देवी : समाज एवं जनता की सेवा में उन्होंने अपना सारा जीवन लगा दिया़ बेहतर नेतृत्व एवं धैर्य का परिणाम है कि जनता ने पांच बार सांसद चुना और इस बार मोदी सरकार में मंत्री बनने का अवसर मिला़ इसका लाभ सूबे एवं चंपारण को मिलेगा़

पुत्र मनीष राज : कुशल नेतृत्व को देखते हुए पार्टी ने मंत्री बनाया है़ जो चंपारण ही नहीं पूरे बिहार वासियों के लिए गर्व की है़ कहा कि उनके निर्देश में देश के कृषि एवं किसानी दोनों के हालात बदलेंगे. खासकर चंपारण को इसका विशेष लाभ मिल सकता है़

पुत्री विमला देवी : मंत्री बनाकर पार्टी ने चंपारण की जनता से किये वादे को पूरा किया है़ उनके मंत्री बनने से आज पूरा चंपारण गौरवान्वित महसूस कर रहा है़ साथ ही परिवार में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें