Advertisement
अब खादी से भी तैयार होगी बिहार पुलिस की खाकी वर्दी
नयी ड्रेस में दिखेंगे अधिकारी से लेकर जवान पटना : अब बिहार पुलिस की ड्रेस जल्द ही खादी से तैयार कपड़ों में भी दिखेगी. पुलिस महकमे के आला अधिकारी से लेकर सिपाही तक सभी के पास खादी की सिलाई हुई ड्रेस रहेगी. स्वदेशी खादी को बढ़ावा देने के लिए यह खास पहल की जा रही […]
नयी ड्रेस में दिखेंगे अधिकारी से लेकर जवान
पटना : अब बिहार पुलिस की ड्रेस जल्द ही खादी से तैयार कपड़ों में भी दिखेगी. पुलिस महकमे के आला अधिकारी से लेकर सिपाही तक सभी के पास खादी की सिलाई हुई ड्रेस रहेगी. स्वदेशी खादी को बढ़ावा देने के लिए यह खास पहल की जा रही है. माननीयों की सफेद खादी कुर्ता-पैजामा की तरह ही पुलिस की खाकी पैंट-शर्ट भी खादी की रहेगी. खादी के कपड़ों को बढ़ावा देते हुए इन्हें अपनाने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर इसके लिए व्यापक स्तर पर पहल शुरू हो गयी है.
हाल में खादी मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने डीजीपी केएस द्विवेदी से मुलाकात कर खादी के दो तरह के कपड़ों का सैंपल भी दिखाया है. सैंपल पसंद करने के बाद इसे अपनाने से संबंधित कवायद तेज हो गयी है. प्राप्त सूचना के अनुसार तमाम विभागीय स्तर पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा. खादी के कपड़ों को बढ़ावा देने के लिए पहले भी मुख्यमंत्री कई बार घोषणा कर चुके हैं. इस बार चंपारण आंदोलन की शताब्दी वर्ष को देखते हुए भी यह पहल की जा रही है.
खादी मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस मुख्यालय के अाला अधिकारियों की हो चुकी है बैठक
दो तरह के कपड़ों के सैंपल पर हो चुकी है चर्चा
यह खादी आम खादी के कपड़ों की तरह नहीं होगी
यह खादी आम खादी के कपड़ों की तरह नहीं होगी, बल्कि थोड़ी सी अलग होगी. इसमें 25-30 फीसदी पॉलीस्टर भी मिला होगा, जिससे इसमें सामान्य खादी के कपड़ों की तुलना में सिलवटें बहुत जल्दी नहीं पड़ेंगी. खादी के इस कपड़े को पुलिस की रफ एंड टफ ड्यूटी और वर्किंग स्टाइल को देखते हुए थोड़ा मेंटेनेंस-फ्री बनाया गया है. इस तरह की खादी के कपड़ों से बनी वर्दी का उपयोग दिल्ली पुलिस पहले से कर रही है. दिल्ली पुलिस के जवान गर्मी के मौसम में खासतौर से इसी खादी की वर्दी में दिखते हैं.
यह अन्य कपड़ों की तुलना में थोड़ा ज्यादा आरामदायक होता है. सामान्य कॉटन की वर्दी की तुलना में यह महंगा भी नहीं है. कुछ साल पहले भी खाकी को खादी के रूप में परिवर्तित करने की कवायद की गयी थी, लेकिन कुछ कारणों से धरातल पर नहीं उतर पायी. परंतु इस बार ज्यादा जोरदार तरीके से पहल की जा रही है.
इन पर चल रहा विचार
सभी कर्मियों की ड्रेस तैयार करने का काम खादी विभाग को मिल सकता है : अगर खादी की इंट्री पुलिस महकमे में हो गयी, तो यह भी संभव है कि सभी कर्मियों की ड्रेस तैयार करने का काम खादी विभाग या खादी भंडार की तरफ से ही किया जायेगा. एक स्ट्रैंडर्ड नाम से इनकी ड्रेस तैयार की जायेगी. मांग ज्यादा होने पर पुलिस का सिली-सिलायी ड्रेस भी बेचने पर खादी विभाग विचार कर सकता है. फिलहाल इन बातों पर विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement