पटना : बिहार के विभिन्न जिलों में कल वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य झुलस गये. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार ने आज बताया कि बारिश के दौरान कल हुए वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश के कटिहार जिला में तीन, मुंगेर, बांका एवं गया में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि वज्रपात से गया और कटिहार जिला में क्रमश: दो और एक व्यक्ति झुलस भी गये हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार के विभिन्न जिलों में गत एक जून को आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गयी थीं, जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गये थे.