29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य व पटना कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी

वाणिज्य कॉलेज में 27 जून से तो पटना कॉलेज में 29 जून से होगी काउंसेलिंग पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज व वाणिज्य काॅलेज ने गुरुवार को कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. पटना कॉलेज में काउंसेलिंग 29 जून से 4 जुलाई के बीच होगी. जेनरल केटेगरी में 29 व 30 जून को, […]

वाणिज्य कॉलेज में 27 जून से तो पटना कॉलेज में 29 जून से होगी काउंसेलिंग
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज व वाणिज्य काॅलेज ने गुरुवार को कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. पटना कॉलेज में काउंसेलिंग 29 जून से 4 जुलाई के बीच होगी. जेनरल केटेगरी में 29 व 30 जून को, बीसी-1 की 2 जुलाई को, बीसी-2 की 3 जुलाई को, एससी-एसटी व बीसीडब्ल्यू की काउंसेलिंग 4 जुलाई को होगी. वहीं पटना कॉलेज में बीबीए की मौखिक परीक्षा 25 से 29 जून के बीच होगी. वाणिज्य कॉलेज में 27 जून से लेकर 3 जुलाई तक गैरेंटेड छात्रों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया चलेगी.
काउंसेलिंग के साथ-साथ नामांकन भी इसी दौरान होता रहेगा. 4 से 7 जुलाई के बीच नॉन गैरेंटेड छात्रों के डॉक्यूमेंट भी जमा करा लिये जायेंगे. नौ जुलाई को नामांकन किया जायेगा. नॉन गैरेंटेड का नामांकन गैरेंटेड छात्रों के नामांकन के बाद खाली बची सीटों पर होगा.
नौ जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया होगी पूरी : नामांकन की अंतिम तिथि 9 जुलाई रखी गयी है. सभी विभागों को हर हाल में 9 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. 9 जुलाई तक ही रिएडमिशन का फॉर्म लिया जायेगा. कोटा और रिएडमिशन के तहत 16 जुलाई तक नामांकन होगा. कैजुअल वैकेंसी के तहत 8 जून तक नामांकन होगा. 10 से 16 जुलाई तक इंडक्शन मीट आयोजित होगा. 17 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी.
कॉलेज व कट ऑफ लिस्ट

पटना कॉलेज में बीए की कट आॅफ लिस्ट
जेनरल 76-60
बीसी-1 59-54
बीसी-2 59-57
एससी 59-50
एसटी 59-54
बीसीडब्ल्यू 56-54

वाणिज्य काॅलेज में बीकॉम की कट ऑफ लिस्ट
जेनरल 58
बीसी-1 54
बीसी-2 49
एससी 42
एसटी 50
बीसीडब्ल्यू 53
ये डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं
1. आधार कार्ड की सेल्फ एटेस्टेड फोटो स्टेट कॉपी
2. पीयूसीईटी-2018 का एडमिट कार्ड व फॉर्म की रिसिप्ट
3. ऑरिजिनल मार्कशीट व उसकी दो फोटोकाॅपी
4. ऑरिजिनल एसएलसी या सीएलसी
5. ऑरिजिनल कास्ट सर्टिफिकेट
6. अगर गैप हो तो नोटरी पब्लिक के द्वारा एफिडेविट
7. एनसीसी कोटा के लिए एनसीसी का सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
8. चार पासपोर्ट साइज फोटो
स्नातक में दाखिले के लिए अब तक 23 हजार आवेदन, अंतिम तिथि 28 तक
पटना : राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बिहार बोर्ड को अब तक करीब 23 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. अॉनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पिछले 19 जून को आरंभ हुई थी, जिसकी अंतिम तिथि 28 जून है.
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म) एवं सामान्य सूची पत्र (कॉमन प्रोस्पेक्टस) को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें, ताकि आवेदन करने के क्रम में कोई कठिनाई न हो. राज्य भर में 2800 सहज वसुधा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
वसुधा केंद्रों की सूची वेबसाइट www.ofssbihar.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कम काउंसेलिंग सेंटर, अपने घर या किसी जगह कंप्यूटर के माध्यम से या किसी भी साइबर कैफे से जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

इन विश्वविद्यालयों के लिए किया जा सकता है आवेदन
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा), पूर्णिया विश्वविद्यालय (पूर्णिया), भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (आरा), बाबा साहब भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर), मगध विश्वविद्यालय (गया), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा), मुंगेर विश्वविद्यालय (मुंगेर), पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पटना) एवं तिलका मांझी विश्वविद्यालय (भागलपुर)
यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी
पटना : यूजीसी नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है. यूजीसी नेट 2018 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा इस साल आठ जुलाई को आयोजित किया जायेगा. जो अभ्यर्थी नेट क्वालिफाई कर लेंगे वे किसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य हो जाएंगे.
बता दें कि यूजीसी ने इस परीक्षा के लिए उम्र सीमा को बढ़ाकर 28 से 30 साल कर दी है. इस बार जुलाई में होने वाले नेट एग्‍जाम के पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस बार केवल दो पेपर होंगे, जबकि पहले तीन पेपर होते थे. पहले पेपर में जनरल नॉलेज से जुड़े कुल 50 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल दो अंकों का होगा. सभी 50 सवालों का जवाब देना अनिवार्य होगा.
इस पेपर को हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. दूसरा पेपर विषय आधारित होगा. इसमें 100 सवाल पूछे जायेंगे और सभी के जवाब देना अनिवार्य होगा. प्रत्येक सवाल दो अंकों का होगा. दूसरे पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलेगा.
पटना विश्वविद्यालय में हिंदी में पीएचडी के लिए साक्षात्कार 23 जून तक
पटना : पटना विश्वविद्यालय में हिंदी का पीएचडी वाइवा भी शुरू हो गया है. गुरुवार को ए अल्फावेट से जी अल्फावेट तक नाम के छात्रों का साक्षात्कार हुआ. शुक्रवार को एच से आर अल्फावेट से नाम के छात्रों का साक्षात्कार होगा.
23 जून को एस से जेड अल्फावेट तक के छात्रों का साक्षात्कार होगा. जो छात्र गुरुवार को या शुक्रवार को किसी कारणवश साक्षात्कार में अगर शामिल नहीं हो पाये हैं तो वे 23 जून को हिंदी विभाग में साक्षात्कार दे सकते हैं.
स्नातकोत्तर हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो शरदेंदु कुमार ने बताया कि वैसे पीआरटी, पैट, नेट या जेआरएफ छात्र जिन्होंने नौ जून तक पीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था, वे इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त अर्थशास्त्र, इतिहास, कॉमर्स समेत कई अन्य विषयों में पहले से साक्षात्कार चल रही है. सभी विभागों को हर हाल में 30 जून तक साक्षात्कार को पूरा कर लेना है. जुलाई में कोर्स वर्क शुरू किया जायेगा. छह महीने का कोर्स वर्क होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें