पटना/मुजफ्फरपुर : शिवहर की कल्पना कुमारी ने नीट और बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में टॉप करने के बाद अब एम्स की प्रवेश परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की है, जबकि नीट 621वीं रैंक हासिल करने वाले पटना के सगुना मोड़ के निवासी अनीश कुमार को 146वीं रैंक मिली है. वहीं पटना के खाजपुरा के […]
पटना/मुजफ्फरपुर : शिवहर की कल्पना कुमारी ने नीट और बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में टॉप करने के बाद अब एम्स की प्रवेश परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की है, जबकि नीट 621वीं रैंक हासिल करने वाले पटना के सगुना मोड़ के निवासी अनीश कुमार को 146वीं रैंक मिली है. वहीं पटना के खाजपुरा के रहने वाले आशीष वैभव को 193वीं रैंक हासिल हुई है.
एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट 2018 का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ. इसमें इस बार 2649 छात्रों को सफलता मिली है, जबकि पिछले साल 4905 छात्रों को सफलता मिली थी. पिछले साल जहां सात एम्स संस्थानों में नामांकन लिया गया था, वहीं इस बार नौ एम्स संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा.
चार स्टूडेंट्स ने किया है टॉप : एम्स एंट्रेंस एग्जाम में 100 परसेंटाइल के साथ चार छात्रों ने टॉप किया है. जेनरल वर्ग के छात्रों के लिए 98.83 ओबीसी
टॉपरों ने िकया िबहार का नाम
रोशन -देखें लाइफ @ पटना
नीट टॉपर कल्पना…
(एनसीएल) छात्रों के लिए 97.01 और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 93.65 पर्सेंटाइल कटऑफ तय की गयी है. सीटों के आवंटन और ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया संभवत: 23 जून से शुरू होगी. एम्स के दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर,भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर स्थित नौ संस्थानों में एडमिशन होगा. इन सभी संस्थानों में एमबीबीएस की करीब 807 सीटें हैं.
दो एम्स में पहली बार होगा नामांकन
एम्स में नामांकन के लिए काउंसेलिंग को दो चरणों आयोजित किया जायेगा. अगर उसके बाद सीटें बचेंगी तो ओपेन काउंसेलिंग की जायेगी. इस बार पहली बार गुंटूर और नागपुर एम्स में नामांकन लिया जायेगा. एम्स दिल्ली में सबसे ज्यादा 107 सीटों पर नामांकन होगा. वहीं, पटना सहित छह एम्स में 100-100 सीटों पर नामांकन होगा. दो नये एम्स नागपुर और गुंटूर में में 50-50 सीटों पर नामांकन होगा. देश भर के सभी एम्स में सामान्य कैटेगरी के लिए 50 फीसदी सीटें हैं. बाकी सीटों पर अन्य कैटेगरी का नामांकन होगा. एग्जाम में सफल होने वाले अन्य छात्रों में स्वप्निल श्यामबुज को 940 रैंक, अक्षर कांत को एससी कैटेगरी में 50वीं रैंक, जबकि आस्था प्रिया को आेबीसी में 270वीं रैंक मिली है.