पटना: बाढ़ के कचहरी सीढ़ी घाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी जयकांत मिश्र उर्फ त्यागी बाबा के पूरे परिवार पर स्थानीय दबंगों ने कहर बरपाते हुए उनकी पत्नी हेम प्रभा और दो बेटों गोल्डेन मिश्र व भोला मिश्र पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. हेम प्रभा के पेट व हाथ जख्मी है, तो गोल्डेन व भोला मिश्र के सिर फुट गये हैं.
पुजारी जयकांत मंदिर के बगल में ही झोंपड़ी बना कर अपने पूरे परिवार के साथ जीवनयापन करते हैं. घटना के बाद वे लोग जान बचा कर बाढ़ थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. लेकिन, जब दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो शनिवार को वे सब एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय पहुंचे. पुजारी जयकांत ने स्थानीय निवासी कृष्ण नंदन सिंह के दो पुत्र गौतम सिंह व गोपाल सिंह पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. गोपाल सीआरपीएफ में जवान है. एसएसपी की गैर मौजूदगी में डीएसपी बीके दास ने बाढ़ पुलिस को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इस संबंध में बाढ़ एएसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि इस घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चबूतरे की जमीन को लेकर विवाद
जयकांत मिश्र ने बताया कि मंदिर में हनुमान जी के लिए चबूतरे के लिए जमीन खाली है. इस जमीन पर दुकान खोलने के लिए गौतम सिंह व गोपाल सिंह ने घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार को दिन में ही वे लोग घर के अंदर प्रवेश कर गये और उनके घर में ही रखे धारदार हथियार से उन लोगों पर हमला कर दिया.