पालीगंज : भूमिहीन, आवासहीन गरीबों को पर्चा नहीं दिये जाने, डीलरों द्वारा गरीबों को अनाज समय पर नहीं देने,गरीबों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने आदि मांगों को लेकर शनिवार को भाकपा माले ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन िकया.
मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. मौके पर आयोजित सभा में कार्यकारणी सदस्य मो अनवर हुसैन ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र गुजर गया, लेकिन नहरों में पानी नही आया है. किसान परेशान हैं.मौके पर रवींद्र सिन्हा, दिलीप ओझा, रामाशीष राम, सुरेंद्र राम आदि मौजूद थे.
नौबतपुर. विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने नौबतपुर लख बाजार में जुलूस निकाला. पार्टी कार्यालय से निकला जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा.
जहां अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा.उनकी मुख्य मांगों में सोन नहर में पानी देने, फसल लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देने, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने एवं बढ़ती महंगाई पर रोक लगाना आदि शामिल है.प्रदर्शन का नेतृत्व पप्पू शर्मा, बृजमोहन दास, देवेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, अकलू राम, कृपानारायण सिंह आदि ने किया.