पटना : राजधानी के संपतचक के इलाहीबाग में बुधवार की तड़के सुबह एक कबाड़ी गोदाम में अचानक आग लग गयी. अगलगी के कारण आसपास के क्षेत्र में भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया. आग के कारण पूरा गोदाम जल कर खाक हो गया. आग लगने की सूचना पर मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची. अग्निशमन कर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे. इस भीषण आगलगी में पचास लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है. आग लगने का कारण गोदाम में लगा ट्रांसफार्मर का फटना बताया जा रहा है.
स्थानीय निवासी व राजद नेता विजय यादव ने बताया कि भोर में साढ़े तीन बजे के आस पास अचानक ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया. ट्रांसफॉर्मर से निकली आग ने कबाड़ी गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे गोदाम में रखा कबाड़ धू -धू कर जलने लगा. आग लगने की खबर से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. लोग अपने घरों से निकल इधर-उधर भागने लगे, क्योंकि कबाड़ी गोदाम के सटे कई मकानों में भी आग पकड़ चुका था. हालांकि, मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में सफल रहे.
अग्निशमन कर्मियों ने इलाहीबाग के ग्रामीणों और युवकों के हौसले की तारीफ भी की है. अग्निशमन कर्मियों ने गोदाम से सटे मकानों में आग को बुझाया और बड़े जान-माल के नुकसान से बचा लिया. घटना की सूचना पर कर मौके पर पहुंचे कबाड़ी गोदाम मालिक राकेश साव ने बताया कि कबाड़ी गोदाम में आग लगने से उसका पूरा कारोबार खत्म हो गया. इस अगलगी में पचास लाख से अधिक का नुकसान हो गया.