Advertisement
पटना : शहरों और सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सितंबर से लगेंगे स्मार्ट मीटर, जानिए क्या होगा फायदा
पहले चरण में 18 लाख मीटर लगाने का निर्णय पटना : प्रदेश के सभी शहरों और उससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सितंबर से बिजली का स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू हो जायेगा. यह करीब दो साल में पूरा होगा. इससे मोबाइल रिचार्ज की तरह उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार छोटे-छोटे रिचार्ज भी करा सकेंगे. […]
पहले चरण में 18 लाख मीटर लगाने का निर्णय
पटना : प्रदेश के सभी शहरों और उससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सितंबर से बिजली का स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू हो जायेगा. यह करीब दो साल में पूरा होगा. इससे मोबाइल रिचार्ज की तरह उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार छोटे-छोटे रिचार्ज भी करा सकेंगे.
इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि गलत बिल से निजात मिल सकेगी. दो हजार रुपये से अधिक के अग्रिम भुगतान पर वार्षिक छह प्रतिशत ब्याज घटती जमा राशि पर मिलेगी. पहले चरण में फिलहाल 18 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है. इसमें प्रीपेड व पोस्टपेड दोनों मीटर शामिल हैं. इसके लिए ईईएसएल से बातचीत हो चुकी है और इसी महीने उसका एमओयू होगा. इसकी जानकारी बीएसपीएचसीएल ने मंगलवार को दी.
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मीटर हैं शामिल
मोबाइल एप से सारी जानकारी उपभोक्ताओं को मिलेगी: बीएसपीएचसीएल का कहना है कि दक्षिण बिहार में मीटर लगाने की शुरुआत पटना, आरा, बिहारशरीफ, औरंगाबाद और सासाराम से होगी.
वहीं, उत्तर बिहार में हाजीपुर, पूर्णिया, बेगूसराय और सीतामढ़ी से शुरुआत होगी. स्मार्ट मीटर में मॉडम लगा रहेगा, जिससे बिजली कंपनियों को बिजली के खपत की प्रतिदिन विस्तृत जानकारी मिलती रहेगी. मीटर रीडिंग नहीं करनी पड़ेगी. यह मीटर उपभोक्ता के स्मार्ट फोन से जुड़ा रहेगा, जिस पर मोबाइल एप से सारी जानकारी उपभोक्ताओं को मिलती रहेगी. बिजली बिल का भुगतान भी उसी एप से किया जा सकेगा.
बिजली कंपनी कर्मियों के वेतन में कटौती पर रोक लगी : पटना.बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों के वेतन में की जा रही कटौती पर फिलहाल रोक लगा दी है. इस संबंध में कंपनी ने अधिसूचना जारी की है. साथ ही कर्मियों की शिकायत के बाद वेतन विसंगति की समीक्षा के लिए एक छह सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है.
अगस्त से खेमनीचक व रामकृष्ण नगर पावर सब स्टेशन हो जायेंगे शुरू
बिजली को लेकर जितनी परेशानी बिहार के लोगों ने झेली है, शायद ही किसी और प्रदेश के लोगों का ऐसा अनुभव रहा हो. इसी कड़ी में खेमनीचक और रामकृष्ण नगर पावर सब स्टेशन से जुड़े 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अगस्त में तोहफा मिलनेवाला है. इन दोनों नये पावर सब स्टेशन को अगस्त में ही शुरू करने की तैयारी है. पेसू पूर्वी जोन कार्यालय इसको लेकर गंभीर है.
पेसू ईस्ट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (प्रोजेक्ट डिवीजन) गौतम गोविंदा ने बताया कि खेमनीचक पावर सब स्टेशन व रामकृष्ण नगर पावर सब स्टेशन का काम करीब-करीब पूरा हो गया है. अगस्त तक इन दोनों सब स्टेशनों को चालू कर देना है. करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को लाभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement