28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शिक्षा की चौपट व्यवस्था का उदाहरण है लालू-राबड़ी का शासनकाल : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव यह बात नहीं भूलें कि लालू-राबड़ी के शासनकाल को बिहार की चौपट शिक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है. वर्ष 1990 से लेकर 2005 तक, उस समय की उपलब्धि यह रही कि बिहार में चरवाहा विद्यालय […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव यह बात नहीं भूलें कि लालू-राबड़ी के शासनकाल को बिहार की चौपट शिक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है. वर्ष 1990 से लेकर 2005 तक, उस समय की उपलब्धि यह रही कि बिहार में चरवाहा विद्यालय की स्थापना हुई.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जाता था. बिहार से शिक्षक पलायन कर गये थे. वर्षों तक शिक्षक की बहाली नहीं हुई. छात्रों के कल्याण के लिए एक भी योजना नहीं चलायी गयी. स्कूलों के भवनों पर दबंगों का कब्जा रहता था. राजद के इतिहास पलट कर देखने पर विरोधी दल के नेता को पता चलेगा कि उनके माता-पिता की नजर में शिक्षा की कोई अहमियत नहीं थी.
आश्चर्य है कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने अशिक्षा पर आज तक कभी जुबान नहीं खोला. सिर्फ राजनीति के लिए वह छात्रों के भविष्य की चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं. बिहार के छात्र-छात्राओं की चिंता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा कोई नहीं कर सकता. आपके परिवार के शासनकाल में शिक्षा की बिहार में क्या दुर्दशा थी, यह याद दिलाने की आवश्यकता है क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें