27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्री मॉनसून की बारिश से भीगा शहर, पारा फिर 41 डिग्री पहुंचा, बारिश के बाद मिली राहत

पटना : रविवार को पूरे दिन भीषण गर्मी के बाद रात को अचानक मौसम ने करवट ली. रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. रविवार की रात करीब एक घंटे तक लगातार बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. तेज हवा के साथ बारिश […]

पटना : रविवार को पूरे दिन भीषण गर्मी के बाद रात को अचानक मौसम ने करवट ली. रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. रविवार की रात करीब एक घंटे तक लगातार बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. तेज हवा के साथ बारिश होने के बाद शहर की आबोहवा में ठंडक पसर गयी. मौसम केंद्र के अनुसार यह बारिश प्री माॅनसून की है. लगातार दो दिनों से बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन लगातार पारा ही चढ़ रहा था.
आखिरकार रविवार की रात बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई. इसका असर सोमवार को भी रहेगा. सोमवार को भी तापमान गिरे रहने की संभावना है. इस दौरान लगभग दस एमएम पानी गिरने की संभावना है. बारिश होने से शहर के कई क्षेत्रों में हल्का जल जमाव भी देखा गया. प्री माॅनसून की इस बारिश से मिली राहत से लोगों में उत्साह दिखा.
अभी 15 जून तक मॉनसून के दस्तक देने की संभावना
पटना. गर्मी अपने प्रचंड रूप में है. तापमान में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है. रविवार को भी गर्मी काफी रही. शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान अधिक होने के कारण सुबह से ही गर्मी महसूस हुई . मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक प्री मॉनसून बारिश होने की संभावना है, हालांकि मौसम केंद्र पिछले एक सप्ताह से प्री मॉनसून की संभावना जता रहा है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के लोगों को अभी मॉनसून की बारिश का इंतजार करना होगा. फिलहाल प्री मॉनसून की बारिश भी राज्य के सभी जगहों में नहीं हो रही है. केंद्रीय मौसम विभाग केंद्र के अनुसार पश्चिमी बंगाल, ओड़िशा और झारखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून सक्रिय हो जायेगा. इसका असर बिहार में तीन दिनों के बाद देखने को मिलेगा.
कंकड़बाग में जलजमाव वाले 26 प्वाइंट चिह्नित
पटना : माॅनसून के दौरान नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में सबसे ज्यादा जलजमाव की समस्या होती है. इससे हजारों लोग परेशान होते हैं. उम्मीद है कि इस माॅनसून में कंकड़बाग क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. अंचल अधिकारियों ने जलजमाव वाले जगह को चिह्नित किया है. चिह्नित जगहों से डीजल पंप के माध्यम से पानी निकाला जायेगा. इसकी तैयारी में अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अभी से जुट गये हैं.
वार्ड स्तर पर तैयारी : अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के निर्देश पर सफाई निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र के जलजमाव वाले जगहों को चिह्नित किया है.
वार्ड-29 में चिरैयाटांड़ के तारकेश्वर पथ, मदन लाल जैन गली और चांदमारी रोड, वार्ड-30 में बंगाली टोला, रामनगर, संजय नगर, रोड नंबर-10, वार्ड-31 में विनोवा नगर, जवाहर कॉलोनी, रामविलास चौक, पश्चिमी इंदिरा नगर, वार्ड-32 में उत्तरी व दक्षिणी चांगर, वार्ड-33 में पूर्वी इंदिरा नगर, आरएमएस कॉलोनी, वार्ड-34 में डिफेंस कॉलोनी, गंगा देवी कॉलोनी, पीपुल्स को-ऑपरेटिव कॉलोनी, वार्ड-35 में चांदमारी रोड, कुम्हार टोली, शालीमार मोड़, वार्ड-44 में हनुमान नगर एम-26, वार्ड-45 में चित्रगुप्त नगर, वार्ड-46 में भूतनाथ टीवी टावर और वार्ड-55 में कुम्हरार गांव शामिल हैं.
20 डीजल पंपों की जरूरत : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में 26 जगहों को चिह्नित किया गया है. इन संभावित इलाके से पानी निकासी को लेकर 19 डीजल पंपों की जरूरत है. इसमें 38 एचपी के दो पंप और 10 एचपी के 17 पंप शामिल हैं. अंचल कार्यालय में उपलब्ध डीजल पंपों की मरम्मत हो रही है. किराये पर भी पंप लेने की तैयारी है, ताकि आपात स्थिति में जलजमाव की समस्या से शीघ्र निबटा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें