पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव दोनों के सितारे खराब हैं. इनके मिलने से राजनीति में कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है. राजद नेता अपने नये आका से मिलकर आ गये हैं. कांग्रेस अध्यक्ष वही राहुल गांधी हैं, जो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को मिलने तक का समय नहीं देते थे. जिन्होंने ऑर्डिनेंस बिल को भरी सभा में फाड़ दिया था. तेजस्वी उनसे लपक कर मिलने चले जाते हैं. तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि वह राहुल से मिल कर कौन सा मंत्र लेकर आये हैं.
वैसे राहुल गांधी असफलता के प्रतीक हैं. तेजस्वी को भी संभलकर रहना चाहिए, कहीं वह असफलता वाला मंत्र न दे दें. वैसे भी थोड़ा असर मिलने जुलने वालों का भी पड़ता है और निश्चित तौर पर राहुल गांधी का असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर प्रकरण में सरकार ने स्वतः जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित किया है, जिस पर वह सियासत कर रहे हैं.