पटना : राजधानी के भिखना पहाड़ी इलाके में पटेल छात्रावास और स्थानीय लोगों के बीच एक बार फिर शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई. इसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान स्थानीय लोग भी सड़कों पर आकर हंगामा करने लगे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बम धमाके की भी सूचना है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने में लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पूरी तरह सड़क जाम कर दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पटेल छात्रावास के लड़के हमेशाइलाके में हंगामा करते रहते हैं. स्थानीय लोग इनके उत्पात से परेशान हैं.
यह पहला मौका नहीं है, जब पटेल छात्रावास और स्थानीयलोगों के बीच झड़प हुई हो. इससे पहले भी कई दफा ऐसी घटनाएं हो चुकीहैं. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया जाता है. वहीं,पुलिस ऐसी घटनाओं के बाद छात्रावास में छापेमारी कर संदिग्धों कोपकड़ती है. लेकिन, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ऐसा ठोस कदम नहींउठाया जा सका है.