21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नींबू-पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिता के दोस्त ने ही छात्रा से अपने घर में किया दुष्कर्म

पटना : पटना में विश्वासघात का बड़ा मामला सामने आया है. यहां मित्रता और नैतिक मूल्यों को शर्मसार करनेवाली घटना हुई है. मेडिकल की तैयारी करनेवाली छात्रा (21 वर्ष) के साथ पिता के दोस्त ने अपने ही घर में दुष्कर्म किया है. छात्रा के साथ दुष्कर्म नींबू-पानी में नशीला पदार्थ मिला कर किया गया. नींबू-पानी […]

पटना : पटना में विश्वासघात का बड़ा मामला सामने आया है. यहां मित्रता और नैतिक मूल्यों को शर्मसार करनेवाली घटना हुई है. मेडिकल की तैयारी करनेवाली छात्रा (21 वर्ष) के साथ पिता के दोस्त ने अपने ही घर में दुष्कर्म किया है.
छात्रा के साथ दुष्कर्म नींबू-पानी में नशीला पदार्थ मिला कर किया गया. नींबू-पानी पीने के बाद वह अचेत हो गयी थी. दुराचार की यह घटना मंगलवार की रात घटी. आरोपित कॉलेज क्लर्क दिनेश सिंह ने छात्रा के अचेत होने के बाद घटना को अंजाम दिया. बुधवार की सुबह जब छात्रा को होश आया, तो उसे घटना की जानकारी हुई.
उसने इसके बारे में जब दिनेश से पूछा, तो उसने पहले इन्कार किया, लेेकिन जब छात्रा शोर मचाने लगी, तो वह टूट गया. उसने स्वीकार किया. इस घटना से बेहद दुखी छात्रा ने अपने घरवालों और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में मौजूद मंडल भवन दिनेश के घर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
भरोसे के चलते पीड़िता को घरवालों ने भेजा था
दरअसल छात्रा के पिता और दिनेश एक साथ पढ़ चुके हैं. दोनों में पारिवारिक रिश्ता है. एक सप्ताह पूर्व लड़की के माता-पिता ने दिनेश को फोन किया था और कुछ दिनों तक बेटी को उसके पास रहने को भेजने की बात कही थी.
लड़की की मां का कहना था कि जब तक पटना में उसे डेरा नहीं मिल जाता है, तब तक उनकी बेटी को वह अपने पास ही रखें. जब डेरा मिल जायेगा, तो वह चली जायेगी. इस पर दिनेश तैयार हो गया था. एक सप्ताह पहले छात्रा दिनेश के घर आयी थी. दिनेश ने उसे अपने मकान में रहने को एक कमरा दिया था.
छात्रा का कराया गया मेडिकल, परिजन पहुंचे थाने
बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद छात्रा के घरवाले पटना पहुंचे.पीड़िता और घरवालों के बयान पर महिला थाने में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद पीएमसीएच में छात्रा का पुलिस कस्टडी में मेडिकल जांच कराया गया है. छात्रा को कोर्ट में 164 के तहत बयान भी कराया जायेगा. यहां बता दें कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देनेवाला आरोपित दिनेश विक्रमगंज रोहतास (वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय) के अंजवित सिंह कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात है.
पत्नी की मौत के बाद अकेला रहता था दिनेश
दरअसल दिनेश मकान में अकेला रहता था. उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है. एक हफ्ते तक कोई मुश्किल नहीं हुई. मंगलवार की रात छात्रा ने दिनेश को बताया कि उसके सिर में दर्द हो रहा है.
इस पर दिनेश नींबू-पानी लाने को अपने रूम में चला गया. कुछ देर बाद नींबू-पानी लेकर आया. छात्रा का आरोप है कि पानी पीने के बाद वह अचेत हो गयी. आशंका है कि नींबू-पानी में नशीला पदार्थ मिलाया गया था. अचेत होने के बाद दिनेश ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. होश आने के बाद छात्रा ने देखा कि उसका कपड़ा अस्त-व्यस्त है.
इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया और फिर मामला थाने पहुंचा. जब इसकी जानकारी छात्रा ने रोते हुए अपने परिजनों को दी, तो वे दंग रह गये. लड़की की मां तो बेहोश हो गयी. सभी लोग आनन-फानन में पटना आये. मां का कहना है कि काफी भरोसे के साथ बेटी को भेजा था. लेकिन, यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इस तरह से बेटी की इज्जत पर हाथ डाला है. उन्होंने कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
माता-पिता को किसी पर आंख मूंद कर विश्वास नहीं करना चाहिए. बच्चों के मामले में पूरी तरह से अलर्ट रहना चाहिए. बेटा हो या बेटी ट्रेनिंग देनी जरूरी है.
बच्चों से घर में फ्रेंडली रहें, जिससे बच्चे अपनी बात मां-बाप से शेयर करें. जहां तक रिश्तेदार और पड़ोसियों द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया जा रहा है उसके पीछे वेस्टर्न कल्चर का हावी होना है. ज्यादातर मामले में मानसिक रूप से बीमार लोग बच्चों के साथ ऐसी घटना को अंजाम देते हैं.
-डॉ विवेक विशाल, मनोचिकित्सक
जिस तरह से करीबी लोगों द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उससे समाज का माहौल खराब हो रहा है. इससे समाज में विश्वास घटेगा, जो ठीक नहीं है. दूसरा यह है कि यंग जेनेरेशन सामाजिक जिम्मेदारी को समझ नहीं पा रही है. पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है. इसी से अव्यावहारिक रवैया हावी हो गया है. ओल्ड जेनेरेशन के लोगों की वर्तमान परिस्थिति को देख कर ही फैसला लेना चाहिए.
– प्रो रणधीर कुमार सिंह, समाजशास्त्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें