21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैटरी गोदाम में लूटपाट का खुलासा, 50 बैटरियां बरामद, चार गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : सुधा डेयरी के नजदीक बैटरी गोदाम अपोलो बैटरी सर्विस में हुई लूटपाट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूटी गयी करीब पचास से अधिक बैटरी बरामद कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने लूटी गयी बैटरी को कंकड़बाग के एक दुकान में छापेमारी कर बरामद किया है. इस […]

फुलवारीशरीफ : सुधा डेयरी के नजदीक बैटरी गोदाम अपोलो बैटरी सर्विस में हुई लूटपाट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूटी गयी करीब पचास से अधिक बैटरी बरामद कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने लूटी गयी बैटरी को कंकड़बाग के एक दुकान में छापेमारी कर बरामद किया है.
इस केस में अनुसंधान के दौरान पता चला कि लूटपाट कर बैटरी को दुकानों में बेचने के इस धंधे में दो भाइयों का जोड़ा शामिल है. दो सगे भाई पटना के काला दियारा के रहने वाले हैं और दो सगे भाई पटना के खाजेकलां निवासी हैं. ये चारों पहले रेकी करके लूटपाट करते और फिर लूटे गये माल को दुकानों में बेच देते थे.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन-चार जून की मध्य रात्रि फुलवारीशरीफ के महावीर कैंसर संस्थान के पास सुधा डेयरी रोड में ल्युमिनस बैटरी के गोदाम में निजी सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर अपराधियों ने बड़ी संख्या में बैटरी लूट ली थी. इस कांड के बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी के क्रम में एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि लूटी गयी बैटरी को कंकड़बाग के चंदन ऑटो मोबाइल के पीछे एक बैटरी दुकान में बेचा गया है.
इसके बाद वहां बैटरी गोदाम में छापा मार कर पुलिस ने पचास से अधिक बैटरी बरामद की. इस दौरान चार बदमाशों को पकड़ा भी गया. गिरफ्तार अपराधियों में वीरू यादव व नीतेश कुमार दोनों सगे भाई हैं, जो काला दियरा, थाना सलिमपुर, पटना के ग्यासपुर गांव निवासी महेंद्र राय के बेटे हैं. इसके साथ ही खाजेकला निवासी मंगल प्रसाद के दो बेटों शंकर कुमार और रमण कुमार भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें