Advertisement
पटना : चार सफाई निरीक्षकों का एक दिन का वेतन काटा
पटना : उप नगर आयुक्त (सफाई) विशाल आनंद चार दिनों से कंकड़बाग अंचल में चल रहे नाला उड़ाही कार्य के औचक निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे. निरीक्षण के बाद समीक्षा की, तो वार्ड संख्या 29, 30, 32 और 45 में सिर्फ 40 से 60 प्रतिशत ही नाले की उड़ाही की गयी थी. नाला उड़ाही में […]
पटना : उप नगर आयुक्त (सफाई) विशाल आनंद चार दिनों से कंकड़बाग अंचल में चल रहे नाला उड़ाही कार्य के औचक निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे. निरीक्षण के बाद समीक्षा की, तो वार्ड संख्या 29, 30, 32 और 45 में सिर्फ 40 से 60 प्रतिशत ही नाले की उड़ाही की गयी थी.
नाला उड़ाही में कोताही बरतने के आरोप में उप नगर आयुक्त ने अंचल कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चारों वार्ड के सफाई निरीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछें.
कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि चारों सफाई निरीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया और स्पष्टीकरण के जवाब भी मिल गया है. वार्ड सफाई निरीक्षकों का संतोषजनक जवाब नहीं होने की वजह से एक दिन का वेतन काट लिया गया है. साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि 10 जून तक शत-प्रतिशत नाले की उड़ाही सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement