Advertisement
वार्ड सदस्य के चाचा की शिकायत पर धराया दारोगा
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की सतपरसा पंचायत के मझनपुरा गांव के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य राजेश पाल ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर नल- जल एवं गली- नाली पक्कीकरण योजना में वार्ड संख्या 10 में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर पंचायत के मुखिया लेंबू पासवान के खिलाफ बीडीओ से […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की सतपरसा पंचायत के मझनपुरा गांव के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य राजेश पाल ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर नल- जल एवं गली- नाली पक्कीकरण योजना में वार्ड संख्या 10 में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर पंचायत के मुखिया लेंबू पासवान के खिलाफ बीडीओ से बीते 26 मई को शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद मुखिया पर मारपीट करने का आरोप लगा वार्ड सदस्य राजेश पाल ने थाना में मुखिया व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इधर, मुखिया ने भी राजेश पाल व उसके चचेरे भाई गणेश भगत समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इन दोनों मामलों के अनुसंधानकर्ता धनरूआ थाना के दारोगा नथुनी राम था. नथुनी राम ने इस मामले में मदद के लिए गणेश भगत के पिता रमेश भगत से 40 हजार रुपये की मांग की थी. बाद में 20 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ था. इधर, दारोगा नथुनी राम द्वारा मांगी गयी घूस की शिकायत रमेश भगत ने पटना के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की थी.
दो वर्षों में दो पुलिस पदाधिकारी धराये
मसौढ़ी. घूस लेने के आरोप में बीते दो वर्षों में धनरूआ थाना के दो पुलिस पदाधिकारी निगरानी के धावा दल के हत्थे चढ़ चुके हैं. मंगलवार को धनरूआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नथुनी राम के अलावा दो वर्ष पूर्व मई,2016 में धनरूआ थाना के ही सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम चौपाल को थाना के गेट के पास ही नौ हजार रुपये घूस लेते निगरानी के धावा दल ने गिरफ्तार किया था. वह धनरूआ थाना के नदपुरा गांव के रामप्रवेश साव पर दर्ज एक मामले में उसके साढ़ू धनरूआ थाना के बौरही गांव के झलक साव से नौ हजार रुपये घूस ले रहा था.
कादिरगंज थाना का एक पुलिस अवर निरीक्षक भी 2016 में घूस लेते धराया था. धनरूआ प्रखंड के तीन पदाधिकारी भी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं. इनमें धनरूआ के अंचलाधिकारी श्रीराम सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी व धनरूआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवशंकर कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement