Advertisement
समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदे जा रहे गेहूं और मक्का : कौकब कादरी
पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं व मक्का की खरीद नहीं कर रही है. यह राज्य के किसानों का शोषण है. उन्होंने कहा कि मक्का दाना विहीन है. राज्य सरकार को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत मक्का उपजाने वाले […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं व मक्का की खरीद नहीं कर रही है. यह राज्य के किसानों का शोषण है. उन्होंने कहा कि मक्का दाना विहीन है. राज्य सरकार को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत मक्का उपजाने वाले किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए.
साथ ही राज्य सरकार किसानों के कर्ज को माफ करे.किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिये बाजार समिति को पुन: बहाल करे. इधर, बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार को डबलइंजन की सरकार का लाभ नहीं मिल रहा है. बिहार को न तो केंद्रप्रायोजित योजनाओं का केंद्रांश ही समय पर मिल रहा है और न ही बकाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को भी केंद्र ने रद्द कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement