Advertisement
पटना : वाहन चोर गैंग का सरगना गुड्डू उर्फ ‘तेरे नाम’ हुआ गिरफ्तार
चार अन्य साथी भी पकड़े गये शेखपुरा, नालंदा व नवादा से चोरी की छह बाइकें बरामद पटना : पटना में दो पहिया वाहनों की चोरी करनेवाला गैंग का सरगना गुड्डू उर्फ ‘ तेरे नाम ‘ को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुड्डू बिहटा में जर्दा व्यवसायी के साथ हुई लूट वह हत्या के मामले में […]
चार अन्य साथी भी पकड़े गये
शेखपुरा, नालंदा व नवादा से चोरी की छह बाइकें बरामद
पटना : पटना में दो पहिया वाहनों की चोरी करनेवाला गैंग का सरगना गुड्डू उर्फ ‘ तेरे नाम ‘ को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुड्डू बिहटा में जर्दा व्यवसायी के साथ हुई लूट वह हत्या के मामले में आरोपित है. इसके अलावा कंकड़बाग और आलमगंज में लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर नवादा, शेखपुरा व नालंदा में अलग-अलग स्थान से चोरी की छह बाइकें और एक मास्टर चाभी बरामद की गयी है.
पूछताछ में पता चला है कि गुड्डू ने अपने अपराध करने का तरीका बदल दिया है. हत्या और लूट करनेवाला यह अपराधी अब नया गैंग बनाकर वाहन चोरी में जुट गया है. उसने 20-25 वाहनों की चोरी करने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस उसके एक अन्य साथी अभिषेक कुमार उर्फ भोलू की तलाश कर रही है.
सबसे पहले शिव सम्राट चढ़ा पुलिस के हत्थे : दरअसल एनएमसीएच कैंपस में खड़ी की गयी एक अपाची बाइक को चोरी करके भाग रहे शिव सम्राट का पीछा कर बख्तियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, उसका सरगना गुड्डू भाग निकला था. मंगलवार को शिव सम्राट की निशानदेही पर गुड्डू उर्फ तेरे नाम को भी गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद तीन जिलों में छापेमारी कर जिनके कब्जे से चोरी की वाहन बरामद की गयी है, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गैंग मॉल, सिनेमाघर, कॉम्प्लेक्श, स्कूल व कॉलेज के पास रेकी कराते हैं. यहीं से मौका पाते ही बाइक की चोरी करते हैं. इसके बाद इन वाहनों का पार्ट-पुर्जा बदल कर दूसरे जिले में तीन से पांच हजार रुपये में बेच देते हैं.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
– गुड्डू उर्फ तेरे नाम, बाहरी बेगमपुर, बाईपास
– शिव सम्राट, रानी सराय, बख्तियारपुर
– नीतिश कुमार, सतविगही चौक, शेखपुरा
– कौशल कुमार, मतनपुर, सरमेरा नालंदा
– लल्लन कुमार, बाहरी बेगमपुर, बाईपास
गुड्डू उर्फ तेरे नाम का अापराधिक इतिहास :
– आलमंगज 25 मार्च, 2017 को लूट का मामला
– कंकड़बाग में 6 मार्च, 2017 को लूट का मामला
– बिहटा में 21 दिसंबर, 2013 को लूट व हत्या का मामला
शिव सम्राट का अापराधिक इतिहास :
– अगमकुआं थाने में 11 अप्रैल, 2017 को
चोरी का मामला
– कोतवाली में 26 जुलाई, 2017 को चोरी का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement