Advertisement
पटना : अंग व देहदान के लिए आगे आना चाहिए : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आज समाज को अंग व देहदान की जरूरत है. मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए मृत शरीर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लोगों में दृष्टिहीनता की बीमारी होने पर प्रत्यारोपण के लिए आंख उपलब्ध नहीं होती है. देश के कई राज्य इस […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आज समाज को अंग व देहदान की जरूरत है. मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए मृत शरीर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लोगों में दृष्टिहीनता की बीमारी होने पर प्रत्यारोपण के लिए आंख उपलब्ध नहीं होती है.
देश के कई राज्य इस क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुके हैं. श्रीलंका में तो इतनी जागरूकता है कि आज श्रीलंका के पास अधिक कॉर्निया उपलब्ध होने के कारण श्रीलंका कॉर्निया का निर्यात कर रहा है. बिहार के लोगों में भी अन्य राज्यों की भांति अंगदान के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है.
वे रविवार को कंकड़बाग कॉलोनी स्थित शिवाजी पार्क में दधीचि देहदान समिति की ओर से आयोजित जन जागरण अभियान को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement