समस्तीपुर/ मसौढ़ी : दलसिंहसराय थाने के एनएच 28 स्थित लंगड़ा चौक के समीप शनिवार को ट्रक से कुचल कर यूको बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गयी. घटना तब घटी, जब वे अपनी बाइक से बैंक का काम निबटा कर घर पटना लौट रहे थे. मृतक की पहचान पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के बसबीघा के रहनेवाले कृष्ण प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार उर्फ मुन्ना (40) के रूप में की गयी है. वे बेगूसराय जिले के बछवाड़ा स्थित यूको बैंक के असिस्टेंट मैनेजर बताये गये हैं.
बैंककर्मियों ने बताया कि असिस्टेंट मैनेजर के पद पर यूको बैंक बछवाड़ा में पदस्थापित राकेश शनिवार होने के कारण अपने काम निबटा कर अपनी बाइक से अपने घर पटना जाने के लिए निकले. उनके साथ सहकर्मी रंजीत राम भी थे, जिन्हें दलसिंहसराय में उतारने के बाद वे आगे बढ़े और हादसे में उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक पागल व्यक्ति को बचाने के प्रयास में ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.