Advertisement
बीएड कॉलेजों के निरीक्षण की होगी ठोस व्यवस्था
पटना : राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने बीएड में नामांकन को होने वाली ‘राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा’ की तैयारियों में भरपूर सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि बीएड कॉलेजों के गहन निरीक्षण के लिए ठोस व्यवस्था बहाल की जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले तो इन कॉलेजों का प्रारंभिक ‘ डाटाबेस ’ […]
पटना : राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने बीएड में नामांकन को होने वाली ‘राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा’ की तैयारियों में भरपूर सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि बीएड कॉलेजों के गहन निरीक्षण के लिए ठोस व्यवस्था बहाल की जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले तो इन कॉलेजों का प्रारंभिक ‘ डाटाबेस ’ तैयार किया जायेगा, फिर ‘ नये एप ’ के जरिये इन कॉलेजों से नियमित सूचनाएं संग्रहित की जायेंगी.
उन्होंने कहा कि इनके क्लास रूम, विद्यार्थियों की उपस्थिति, स्टाफ रूम आदि की सूचनाएं ‘सेल्फ रिपोर्टिंग सिस्टम’ के जरिये तस्वीरों एवं सांख्यिकी के रूप में प्राप्त की जायेंगी, ताकि इन कॉलेजों में नियमित अध्यापन सुनिश्चित हो सके. प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु बीएड कॉलेजों में नियमित अध्यापन की व्यवस्था निहायत जरूरी है. वे गुरुवार को राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों एवं वित्त पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इसमें विश्वविद्यालयों की गतिविधियों एवं उच्च शिक्षा के सुधार-प्रयासों हेतु निर्धारित एजेंडे के अनुरूप कार्य प्र्रगति की समीक्षा की गयी.
प्रधान सचिव ने कहा कि प्रत्येक महीने थोड़ी-थोड़ी उपलब्धि भी हासिल करते हैं, तो हम व्यापक सुधार करने में कामयाब हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सेवांत लाभ, नियमित एवं बकाये वेतन-भुगतान आदि पर कुलपतियों की बैठक में बहुत जोर दिया है, इसलिए इस दिशा में ठोस पहल हर हालत में सुनिश्चित की जानी है.
बायोमीट्रिक प्रणाली पर भी हुई चर्चा
बैठक में कुलसचिवों को बायोमीट्रिक प्रणाली के जरिये प्राप्त सूचनाओं के संकलन एवं उनके आलोक में आवश्यक कार्रवाई को अंतिम परिणति तक पहुंचाने को कहा गया. साथ ही महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कैलेंडर के अनुरूप प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ भी संचालित कराने हेतु भी उन्हें ताकीद किया गया. आरटीजीएस के तहत विश्वविद्यालय/महाविद्यालय कर्मियों के बैंक खातों की इंटरलिंकिंग कराने आदि विषयों पर भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक में अपर सचिव विजय कुमार सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement