Advertisement
स्लम पुनर्वास के लिए एक हफ्ते में भूमि चिह्नित कर भेजें निकाय : शर्मा
बाढ़ से बचाव के लिए अधिकारियों को आज से मिलेगा प्रशिक्षण पटना : बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका आयोजन एक से सात जून तक होगा. इसमें बाढ़ के दौरान पशुओं को बचाने की भी जानकारी दी जायेगी. ये बातें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन […]
बाढ़ से बचाव के लिए अधिकारियों को आज से मिलेगा प्रशिक्षण
पटना : बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका आयोजन एक से सात जून तक होगा. इसमें बाढ़ के दौरान पशुओं को बचाने की भी जानकारी दी जायेगी.
ये बातें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहीं. वे गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नदियों में खतरे के निशान का इंडीकेटर भी बनाना चाहिए जिससे कि आमलोगों को जलस्तर घटने-बढ़ने की स्पष्ट जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि नगरीय इलाकों में बाढ़ से बचाव और नाली के पानी की निकासी के लिए एक जून को बैठक होगी. इसमें विभिन्न राज्यों के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे. व्यास जी ने कहा कि प्रदेश के कुल 28 जिलों में बाढ़ का खतरा है.
इनमें से 13 जिलों में सामान्य और 15 जिलों में बाढ़ से अधिक नुकसान की आशंका बनी रहती है. आसपास के राज्यों या नेपाल में अधिक बारिश होने से बिहार में फ्लैश फ्लड की आशंका रहती है. इस मुद्दे को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ 11 मई को बैठक हुई थी. इसमें तय हुआ था कि बाढ़ से बचाव की जानकारी देने के लिए राज्य और जिलास्तर पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बाढ़ से सुरक्षा के लिए दो जून को वैशाली जिले के राघोपुर अंतर्गत रुस्तमपुर में और छह जून को पटना जिले के पानापुर में लोगों को जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement