Advertisement
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिहार में अच्छी संभावनाएं, नयी नीति बनायेगी सरकार
बिहार में निवेश की संभावनाओं पर सम्मेलन में बोले उद्योग मंत्री पटना : इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिहार में अच्छी संभावनाएं हैं. सरकार नयी वाहन नीति बनायेगी. पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों से प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या होती है. इसकी अपेक्षा में इलेक्ट्रिक वाहनों से ऐसी समस्या नहीं होती. ये बातें उद्योग मंत्री […]
बिहार में निवेश की संभावनाओं पर सम्मेलन में बोले उद्योग मंत्री
पटना : इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिहार में अच्छी संभावनाएं हैं. सरकार नयी वाहन नीति बनायेगी. पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों से प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या होती है. इसकी अपेक्षा में इलेक्ट्रिक वाहनों से ऐसी समस्या नहीं होती. ये बातें उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहीं. वे गुरुवार को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिहार में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, बिजली और कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. यहां हाल ही में 9500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. निवेशकों की मदद के लिए सरकार तैयार है. बिहार फाउंडेशन की बैठक में बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई है. कई शहरों में रोड शो की योजना और बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावनाओं को लेकर विचार किया गया है.
उन्होंने कहा कि इन वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने की जगह भी उपलब्ध है. इसके लिए आरओबी के नीचे और रैनबसेरों की जगह का भी उपयोग किया जा सकता है.
निवेश आयुक्त ने क्या कहा
निवेश आयुक्त सह बियाडा के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में दो लाख से अधिक सामान्य रिक्शा हैं. इनका विकल्प ई-रिक्शा हो सकता है. यहां निवेशकों के लिए बेहतर माहौल है. मजदूर विवाद की कोई समस्या नहीं है.
इन्होंने भी किया सम्मेलन को संबोधित
सम्मेलन को एसेट मैनेजमेंट सोलर और ससटेनिबिलिटी फोर्टम इंडिया
प्रालि के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार झा, मारुति सुजुकी इंडिया के गवर्नमेंट एंड पॉलिसी अफेयर्स के हेड आशीष चुटानी, होंडा कार इंडिया लिमिटेड के प्रोडक्ट प्लानिंग हेड शोभित माथुर, टेरा मोटर्स इंडिया प्रालि के सीओओ कोसुकेनाकागावा, इलेक्ट्रोथर्म इंडिया लिमिटेड यो बाइक्स के कार्यकारी निदेशक बीके वैश्य, ईवी ऑटो टेक्नोलोजी प्रालि के संस्थापक और निदेशक श्रीकांथ वेंकटस्वामी ने संबोधित किया.
रोहतास में जगह उपलब्ध
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि सामान्य रिक्शा वाले इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी दर हर साल करीब 45 से 50 फीसदी है.
किशनगंज में केवल ई-रिक्शा ही दिखा. इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग लगाने के लिए रोहतास में 79 एकड़ जमीन ऑटो हब के नाम से अधिसूचित की गयी है. यहां फ्रेट कॉरिडोर, गैस पाइपलाइन, रेलवे स्टेशन, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहां से हल्दिया नजदीक होने से जलमार्ग का भी लाभ मिल जायेगा. बिहार से होकर ही लोग उत्तर-पूर्वी राज्य जाते हैं.
उन्होंने कहा कि जेनरल इलेक्ट्रिक ने बिहार में अपनी उत्पादन इकाई लगायी है. उन्हें प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध करवाये गये हैं. वाहन उद्योग के निवेशकों के लिए भी यह व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के बाद अगला सम्मेलन गुड़गांव के मानेसर में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement