पटना : आने वाले वर्षों में सूबे में 12 नये मेडिकल काॅलेज व अस्पताल खुलेंगे. सात निश्चय के तहत झंझारपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, बेगूसराय एवं भोजपुर में नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होनी है, जबकि छपरा, पूर्णिया और समस्तीपुर में भारत सरकार द्वारा नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है.
उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं. वे गुरुवार को भाजपा कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों का ब्योरा दे रहे थे. उन्हाेंने कहा कि 2017-18 के बजट में भी केंद्र सरकार द्वारा पांच मेडिकल कॉलेज खोला जाना है, जिसके लिए भूमि चिह्नित की जा रही है.
प्रत्येेक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होगी. राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर में गिरावट आयी है. 2004-06 में जहां मातृ मृत्यु दर 312 थी, जो घट कर 208 हो गयी है. राज्य में टीकाकरण की गति में तेजी आयी है. बंध्याकरण में महिलाओं को पूर्व में 1400 रुपये मिलते थे, उसे बढ़ा कर 2000 रुपये कर दिया गया है. वहीं, पुरुषों को नसबंदी के बाद 2000 रुपये मिलते थे, उसे बढ़ा कर 3000 रुपये कर दिया गया है.
पांडेय ने कहा कि पीएमएसएसवाई के तहत सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए डीएमसीएच एवं एसकेएमसीएच को 150-150 करोड़, गया और भागलपुर को 300-300 करोड़ की राशि आवंटित की गयी. साथ ही आईजीआईएमएस को क्षेत्रीय चक्षु संस्थान, हृदय रोग विभाग एवं डायलिसिस हेतु 175 करोड़ का आवंटन किया गया है. नालंदा के रहुई में 404 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज एंड अस्पताल की स्थापना करने की दिशा में निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.