Advertisement
डीईएलईएड की परीक्षा होगी आज 2.90 लाख शिक्षक होंगे शामिल
पटना : प्राथमिक शिक्षा के दो वर्षीय डिप्लोमा (डीईएलईएड) में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों की पहली परीक्षा गुरुवार से शुरू होने जा रही है. यह परीक्षा दो जून तक चलेगी. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में देश भर में तकरीबन 14 लाख शिक्षक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा में देशभर में करीब 14 […]
पटना : प्राथमिक शिक्षा के दो वर्षीय डिप्लोमा (डीईएलईएड) में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों की पहली परीक्षा गुरुवार से शुरू होने जा रही है. यह परीक्षा दो जून तक चलेगी. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में देश भर में तकरीबन 14 लाख शिक्षक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा में देशभर में करीब 14 लाख शिक्षक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें बिहार के करीब दो लाख 90 हजार शिक्षक परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इस परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में लेने के लिए सभी स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. इस परीक्षा को सुचारु ढंग से कराने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसके बाद मुख्य सचिव ने सभी डीएम को कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन कराने के लिए निर्देश भी दिया है.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के साथ संयुक्त रूप से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि इस परीक्षा में फेल करने वाले शिक्षकों को 1 अप्रैल 2019 के बाद से सेवा से हटा दिया जायेगा. जो परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें ट्रेंड शिक्षकों की उपाधि मिल जायेगी. इसमें शामिल होने वाले सभी शिक्षक फिलहाल अनट्रेंड हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement