Advertisement
नौबतपुर में शिक्षक की हत्या
नौबतपुर : बुधवार की रात नौ बजे के आसपास स्थानीय थाना क्षेत्र के करदाहा मोड़ पर करदाहा निवासी व मध्य विद्यालय खैरा के शिक्षक बैजनाथ यादव (45 वर्ष), (पिता स्व सरवी यादव) की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. यह घटना तब घटी जब वे अपने गांव से ससुराल अनंतपुर के लिए साइकिल […]
नौबतपुर : बुधवार की रात नौ बजे के आसपास स्थानीय थाना क्षेत्र के करदाहा मोड़ पर करदाहा निवासी व मध्य विद्यालय खैरा के शिक्षक बैजनाथ यादव (45 वर्ष), (पिता स्व सरवी यादव) की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. यह घटना तब घटी जब वे अपने गांव से ससुराल अनंतपुर के लिए साइकिल से जा रहे थे. बताया जाता है कि ससुराल में उन्हें छह बीघे जमीन उपहार स्वरूप मिला है.
वे सब परिवार यहीं रहते है. सिर्फ गांव पर लगे बगीचे में आम की रखवाली करने जाते थे और रात्रि होने पर लौट जाते थे. बताया जाता है कि रोज की तरह वे अनंतपुर लौट रहे थे. करदाहा मोड़ के समीप अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पकड़ा और लाठी-डंडे ईंट-पत्थर से कूच कर जख्मी कर दिया. वे अंधेरे में कराहते रहे. काफी देर बाद उधर से गुजर रहे किसी राहगीर ने किसी के कराहने की आवाज सुनी. नजदीक जाने पर देखा कि शिक्षक कराह रहे. खून से लतपथ है. वह घर जाकर परिजनों को घटना की सूचना दी. फिर क्या था घर में चीत्कार मच गया. परिजन व ग्रामीण रोते-बिलखते उधर दौड़े. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement