31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी को ले हाहाकार, दस हजार प्रभावित

पटना सिटी : वार्ड संख्या 52 में स्थित राजा घाट जलापूर्ति पंप का मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्ले अधिक में बीते 48 घंटे से पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट ने करीब दस हजार से अधिक की आबादी को प्रभावित कर दिया है. स्थिति यह है कि […]

पटना सिटी : वार्ड संख्या 52 में स्थित राजा घाट जलापूर्ति पंप का मोटर जल जाने की वजह से एक दर्जन मोहल्ले अधिक में बीते 48 घंटे से पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट ने करीब दस हजार से अधिक की आबादी को प्रभावित कर दिया है.
स्थिति यह है कि बुधवार को जल पर्षद की ओर से जले मोटर को बदलने के लिए मोटर खोलने का कार्य कराया गया. जल पर्षद के अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को मोटर बदल कर बोरिंग पंप को चालू कर दिया जायेगा. वहीं, नूरानी बाग स्थित बोरिंग पंप का मोटर बुधवार की सुबह में जल गया था. लोगों का कहना है कि रमजान के मौसम में कायम पानी संकट से परेशानी हो रही है.
कौन-कौन मोहल्ले प्रभावित
जलापूर्ति पंप की गड़बड़ी के कारण उक्त पंप से जुड़े आलमगंज, राजा घाट, केदारनाथ घाट, नरकट घाट, अग्रवाल टोला, बंगाली टोला, पीरबैश व लोहरवा घाट समेत एक दर्जन मोहल्ले शामिल हैं. जहां पीने का पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को ही बोरिंग का मोटर जल गया था. मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र में रमजान के समय मोटर जलने कायम पानी संकट के कारण लोगों में आक्रोश है. लोग पीने के पानी की व्यवस्था में इधर-उधर भटक रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी रोजेदारों को हो रही है. पंप मरम्मत का काम शुरू कराया गया है. शुक्रवार को पंप सुचारु ढंग से चालू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें