22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेट आयी ट्रेन , फूटा गुस्सा

बिहटा: ट्रेनों के लेट परिचालन से परेशान यात्रियों का गुस्सा बुधवार को बिहटा स्टेशन पर फूट पड़ा. पटना जाने के लिए सैकड़ों दैनिक यात्री सुबह नौ बजे से ही ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, पर कोई ट्रेन नहीं गुजरी. इसके बाद जब यात्रियों ने स्टेशन मास्टर एबीपी सिन्हा से ट्रेनों का हाल जानना चाहा, […]

बिहटा: ट्रेनों के लेट परिचालन से परेशान यात्रियों का गुस्सा बुधवार को बिहटा स्टेशन पर फूट पड़ा. पटना जाने के लिए सैकड़ों दैनिक यात्री सुबह नौ बजे से ही ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, पर कोई ट्रेन नहीं गुजरी. इसके बाद जब यात्रियों ने स्टेशन मास्टर एबीपी सिन्हा से ट्रेनों का हाल जानना चाहा, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उत्तेजित हो गये और 10 बजे से हंगामा करना शुरू कर दिया.

इसी क्रम में एएसएम से भी यात्रियों की नोक -झोंक भी हुई, जिसमें स्टेशन का टेलीफोन भी टूट गया. प्रदर्शनकारी यात्रियों का कहना था कि हमलोग करीब नौ बजे से गाड़ी के इंतजार में खड़े हैं, लेकिन अब तक कोई गाड़ी नहीं गुजरी है.वहीं, इस बाबत पूछने पर रेलकर्मियों द्वारा ठीक व्यवहार नहीं किया गया.

घटना की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस के अधिकारियों ने आक्रोशित यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत किया. वहीं, दानापुर कंट्रोल से बात कर करीब 12 बजे बिहटा स्टेशन से गुजरनेवाली डाउन नॉर्थ-इस्ट ट्रेन का दो मिनट का बिहटा स्टेशन पर ठहराव करा कर यात्रियों को पटना की तरफ रवाना किया गया. हंगामे की वजह से विभिन्न स्टेशनों पर कई गाड़ियां खड़ी रहीं. ट्रेनों के लगातार विलंब से परिचालन के कारण ऑफिस जानेवालों, विभिन्न संस्थाओं में पढ़ने जानेवाले छात्रों व रोगियों को भारी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें