Advertisement
128 पुल-पुलियों के निर्माण से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
पुल-पुलियों के निर्माण से ग्रामीण इलाके में रहनेवाले लोगों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत पटना : राज्य में 128 पुल व पुलियों के निर्माण से विकास की रफ्तार बढ़ेगी. कुशेश्वरस्थान-फुलतौड़ा के बीच ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पर छह पुलों के निर्माण से दरभंगा व खगड़िया के बीच दूरी कम होगी. पटना जिले में खगौल-नौबतपुर […]
पुल-पुलियों के निर्माण से ग्रामीण इलाके में रहनेवाले लोगों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
पटना : राज्य में 128 पुल व पुलियों के निर्माण से विकास की रफ्तार बढ़ेगी. कुशेश्वरस्थान-फुलतौड़ा के बीच ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पर छह पुलों के निर्माण से दरभंगा व खगड़िया के बीच दूरी कम होगी.
पटना जिले में खगौल-नौबतपुर रोड, उलार-मसौढ़ी रोड व एनएच 30 जगनपुरा मोड़ से चिपुरा के बीच आरसीसी पुल बनेंगे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़कों के निर्माण होने पर किसानों को अच्छे बाजार मिलने के बारे में चर्चा की थी. इस लिहाज से स्टेट हाई-वे, जिला सड़क व ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पर पुल-पुलियों के निर्माण से ग्रामीण इलाके में रहनेवाले लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
बरसात के बाद शुरू होगा काम
पथ निर्माण विभाग ने स्टेट हाई-वे, जिला सड़क व ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पर पुल-पुलियों के निर्माण की योजनाओं को स्वीकृति दी है. इसमें उत्तर बिहार में 99 पुल-पुलिया शामिल हैं. जबकि, दक्षिण बिहार में 29 पुल-पुलियों का निर्माण होगा. पथ प्रमंडल अररिया में 20, गोपालगंज में 34, बेनीपुर में आठ, मुजफ्फरपुर में सात, पीपरा, पूर्णिया, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में चार-चार, बेतिया में तीन, मोतिहारी में दो सहित अन्य प्रमंडलों में पुल-पुलियों का निर्माण होना है.
दक्षिण बिहार के शेखपुरा में सबसे अधिक 11, बांका में पांच, भागलपुर में चार, पटना में तीन पुल-पुलियों का निर्माण होना है. बरसात के बाद इन योजनाओं पर काम शुरू होगा. संबंधित प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को डीपीआर तैयार कर टेक्निकल स्वीकृति लेने का निर्देश दिया गया है.
दरभंगा और खगड़िया के बीच दूरी होगी कम
योजना के तहत पहली बार ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पर आरसीसी पुल बनाने का निर्णय लिया गया है. कुशेश्वरस्थान-फुलतौड़ा के बीच ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क पर छह पुलों का निर्माण होना है.
इस सड़क पर तीन से 20 किलोमीटर के बीच आरसीसी पुल बनेंगे. कुशेश्वरस्थान-फुलतौड़ा के बीच सड़क बनाने का काम बिहार राज्य पथ विकास निगम के जिम्मे है. दरभंगा व खगड़िया के बीच लगभग 50 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि पुल-पुलियों के निर्माण से दूरी कम होने के साथ आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. साथ ही मुख्य सड़कों से संपर्क बढ़ने पर आर्थिक विकास में सहयोग मिलेगा. पुल-पुलियों का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा होगा.
स्कूलों में लोयला व संत माइकल टाॅप
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आ चुका है. छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. अधिकांश के चेहरे खिले हुए हैं. हालांकि कुछ को आशा के अनुरूप अंक प्राप्त नहीं हुए तो उनमें मायूसी भी देखी जा रही है. हालांकि विशेषज्ञ उन्हें इस रिजल्ट से सीख लेते हुए आगे बेहतर प्रयास करने की सलाह देते हैं.प्रभात खबर की ओर से छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
पटना : यला हाई स्कूल व संत माइकल स्कूल का सौ प्रतिशत रिजल्ट रहा. लोयला में 223 में 223 स्टूडेंट का रिजल्ट फर्स्ट डिविजन है. मानस चौधरी 98.8 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर हैं. पटना जोन में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है, वहीं स्कूल में उनका पहला स्थान है. वहीं आर्यन आनंद 97 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में दूसरा, बैभव विकास 96.6 का तीसरा व सोनालिका रानी 96.2 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान है.
संत माइकल में कुल 255 में 255 छात्र उतीर्ण हुए हैं. वहीं 102 छात्रों का प्राप्तांक नब्बे प्रतिशत से ऊपर है. 95 छात्रों का रिजल्ट 80 से 90 प्रतिशत के बीच है. स्कूल में रोहित ने 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया, वहीं पटना जोन में टॉप टेन में जगह बनायी है. जीशान शेख 97.4, आयुष 97.4, आयुष अनुपम 97 प्रतिशत, विवेक कुमार को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.
ज्ञानदीप हाई स्कूल का 88 प्रतिशत रिजल्ट रहा. दिया 94 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर बनीं. स्वाति गुप्ता को 93 प्रतिशत, अविनाश सिंह को 90 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. पटना संत माइकल स्कूल कंकड़बाग के शुभम कुमार दूबे ने 96.4 प्रतिशत लाकर स्कूल में टॉप किया है. आदित्य प्रकाश ने 93.2 प्रतिशत के साथ दूसरा, गौतम कुमार ने 91.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
बाल्डविन एकेडमी का 99.51 प्रतिशत रहा रिजल्ट
बाल्डविन एकेडमी के स्टूडेंट्स का सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है. यहां के 99.51 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. शोभना कौशिकी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किया और स्कूल टॉपर बनीं. इसके बाद अनिमा ठाकुर सेकेंड और शाकिब परवेज तीसरे स्थान पर रहे. रोहित राज और शालिनी चौथे स्थान पर रहे हैं.
यहां के 12 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किया है. स्कूल के बेहतर रिजल्ट पर स्कूल प्रशासन ने खुशी जतायी है. शिक्षकों और स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी गयीं.
केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड का रिजल्ट 99.15 प्रतिशत
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 99.15 प्रतिशत रहा है. स्कूल की दोनों पालियों के 355 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 352 उत्तीर्ण हुए हैं.
परीक्षा में स्कूल की छात्रा मुस्कान 97.40 अंकों के साथ स्कूल टॉपर रही हैं. उन्हें हिंदी में 99 अंक मिले हैं. स्कूल की सेकेंड टॉपर छात्रा ईशा देव को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. उन्होंने संस्कृत विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है. जबकि स्कूल के थर्ड टॉपर असीम आनंद को 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं.
उन्होंने भी हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त किया है. स्कूल के 11 विद्यार्थियों को गणित विषय में 99 अंक मिले हैं. इस रिजल्ट पर स्कूल के प्राचार्य पीके सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. साथ ही रिजल्ट को विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत व लगन का प्रतिफल बताया है.
पटना के टॉप-5 की कहानी
हार्ड वर्क से ही बनेगी बात
हार्ड वर्क से ही सफलता मिलती है. इसका दूसरा
कोई और रास्ता नहीं है, हालांकि, दबाव नहीं लेना चाहिए. जितना मन करें उतना पढ़ें, अच्छे से पढ़ें. ये कहना है 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर पटना जोन समेत स्टेट टॉपर बने रोहित राज का.
डीएवी स्कूल खगौल के छात्र रोहित अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक, अंकल व अपने क्लासमेंट्स को देते हैं. उनकी इस सफलता से घर में खुशी का माहौल है. फिलहाल वे राजगीर स्थित अपने आवास पर है.
पटना में रहकर वे पढ़ाई करते थे. रोहित ने बतया कि स्कूल की पढ़ाई सबसे अधिक काम आयी. वे कहते हैं मैंने कभी कोचिंग या कोई ट्यूशन नहीं की, जो स्कूल में पढ़ाया गया, बस उसी पर ध्यान दिया. स्कूल में मैं हमेशा टॉप आता था. यह नहीं सोचा था कि स्टेट टॉपर बन जाऊंगा. लेकिन, स्कूल में टॉप आऊंगा ऐसा भरोसा था.
स्कूल की पुरानी शिक्षकों में संमित्रा मैडम, कुमुद मैडम समेत लगभग सभी शिक्षकों ने काफी मदद की. किताबों में एनसीईआरटी ने काफी मदद की. प्रदीप की किताबें भी काम आयीं. एक्सट्रा में मैं कुछ नोवेल भी पढ़ता था. परीक्षा के समय एकदम से अधिक पढ़ने को मैं सही नहीं मानता. पढ़ाई हमेशा जारी रखनी चाहिए, इससे लोड नहीं होता. सोशल मीडिया का प्रयोग कम और जरूरत के लिए करें.
रिफ्रेश रहने के लिए टीवी या फिर जो आपकी हॉबी है, उसे भी अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि, सिर्फ पढ़ाई, पढ़ाई और पढ़ाई बोझिल भी साबित हो सकता है. यह आपके परफार्मेंस पर असर भी डाल सकता है. बीच-बीच में ब्रेक लेना जरूरी है.
रोहित राज
डीएवी स्कूल खगौल
सेल्फ स्टडी ने दिलायी सफलता
नव्या
नोट्रेडम एकेडमी
नव्या नवेली 10वीं रिजल्ट आने से पहले ही मेडिकल की तैयारी में जुट गयी थी. नोट्रेडम एकेडमी की छात्रा नव्या को 10वीं में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वह कहती है कि मैं रिजल्ट आने से पहले ही मेडिकल की तैयारी में जुट गयी हूं.
मैं आगे की पढ़ाई साइंस विषय से करना चाहती हूं. वैसे साइंस और आर्ट्स दोनों पढ़ना अच्छा लगता है. लेकिन, आगे की पढ़ाई बायोलॉजी से करूंगी. वह कहती है कि बिजनेसमैन पिता प्रमोद कुमार सागर और माता सुनीता सागर ने एग्जाम के समय मोरल सपोर्ट किया.मैंने कोई ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. स्कूल की पढ़ाई की और सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. जब मन किया तभी पढ़ाई की.
आईआईटियन बनना चाहता है शिवम
शिवम राज
डाॅ डीराम डीएवी पब्लिक स्कूल
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल करने वाले डाॅ डीराम डीएवी पब्लिक स्कूल, गोला रोड के छात्र शिवम राज आईआईटियन बनना चाहता है. उसके पिता सतीश प्रसाद सिंह जिला पर्षद कार्यालय में सहायक हैं, जबकि मां सुषमा कुमारी गृहिणी. उसने बताया कि इस परीक्षा के लिए उसने शिड्यूल बनाकर तैयारी की थी. स्कूल के अलावा घर में 7-8 घंटे पढ़ाई करता था. पढ़ाई के दौरान मां -पिता से सहयोग मिलता था.
टीचर बन कर बच्चों की जड़ को मजबूत करेंगे
मानस चौधरी
स्कूल : लोयला हाईस्कूल
अपने शिक्षकों को आदर्श मानने वाले मानस चौधरी शिक्षक बनना चाहते हैं. लोयला हाई स्कूल के मानस 10वीं सीबीएसई में 98.8 प्रतिशत हासिल कर पटना जोन में तीसरे नंबर पर हैं. मानस की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. नेहरू नगर स्थित घर पर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. इनके पिता इंद्रभूषण चौधरी आरसीडी में सीनियर एकाउंटेंट हैं.
माता पिंकी चौधरी गृहिणी हैं. मानस गर्व से कहते हैं कि वे डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, बल्कि शिक्षक बन कर बच्चों के जड़ को मजबूत करेंगे. मानस कहते हैं कि मैं आगे की पढ़ाई साइंस विषय से करूंगा. मैथ और फिजिक्स मेरा सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट है. मैथ से ही आगे की पढ़ाई करनी है. मैं आमतौर पर तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करता था. एग्जाम के समय टेंशन था. उस दौरान पढ़ाई और ज्यादा होती थी. वैसे लगातार पढ़ने से एग्जाम के समय प्रेशर नहीं रहता है.
स्कूल के भरोसे पर खरा उतरने की थी जिद
रोहित कुमार
संत माइकल स्कूल
संत माइकल स्कूल के छात्र रोहित कुमार ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है. वह पटना जोन के टॉप टेन रैंकिंग में भी है. वह अपनी सफलता से उत्साहित है. प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान रोहित ने बताया कि एक समय मैं स्कूल की पूरी फीस भरने में सक्षम नहीं था, लेकिन उस समय स्कूल ने साथ दिया. मुझ पर भरोसा जताया. स्कूल ने मेरी फीस भर दी. एक साधारण परिवार से आनेवाले रोहित कुमार ने बताया कि मैंने स्कूल के भरोसे को हर हाल में बरकरार रखने के लिए मेहनत की. परिणाम सबके सामने है. रोहित को फाइन आर्ट्स में भी खासी रुचि है. उन्होंने बताया कि वह वास्तुविद बनना चाहता है.
आईआईटी में जाना उसकी ख्वाहिश है. रोहित ने बताया कि मम्मी-पापा भी यही चाहते हैं. रोहित ने अपनी कामयाबी में एक खास सूत्र को अपनी पढ़ाई में शामिल किया. वह सूत्र है, कम पढ़ो, लेकिन मन लगा कर पढ़ो. रोहित के मुताबिक भले ही आप दो घंटे ही क्यों न पढ़ें, लेकिन पूरे ध्यान से पढ़ें. बुक्स में एनसीईआरटी बेहतर है. स्कूल में टॉप करने की तमन्ना थी. ऐसा प्रयास भी कर रहा था. सफलता मिली तो काफी खुश हूं.
जेएनवी का रहा श्रेष्ठ प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) का पटना जोन से लेकर देश भर में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इसके बाद दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय (केवीएस) रहे हैं. पटना जोन में जेएनवी का रिजल्ट 96.63 प्रतिशत रहा है, जबकि देश भर में यह 97.31 प्रतिशत रहा है.
इसी तरह केंद्रीय विद्यालयों की बात करें, तो पटना जोन में 93.61 तथा देश भर में 95.96 प्रतिशत रहा है. इस तरह इस बार भी अन्य कोटि के विद्यालयों की तुलना में जोन से लेकर देश भर में जेएनवी व केवीएस ने अपना परचम लहराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement