28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हर तरह से सुरक्षित रहे मुख्यालय, करें इंतजाम

निरीक्षण. सीएम नीतीश कुमार ने नये पुलिस मुख्यालय भवन में एक घंटे तक लिया जायजा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर में तैयार हो रहे नवनिर्मित पुलिस मुख्यालय भवन का सघन निरीक्षण किया. एक घंटे से ज्यादा समय तक इन नये भवन के सभी प्रमुख स्थानों और इसके सभी सेक्शन का अंदर-बाहर से मुआयना […]

निरीक्षण. सीएम नीतीश कुमार ने नये पुलिस मुख्यालय भवन में एक घंटे तक लिया जायजा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर में तैयार हो रहे नवनिर्मित पुलिस मुख्यालय भवन का सघन निरीक्षण किया. एक घंटे से ज्यादा समय तक इन नये भवन के सभी प्रमुख स्थानों और इसके सभी सेक्शन का अंदर-बाहर से मुआयना करने के बाद उन्होंने सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए कई बेहद ही अहम निर्देश दिये. इस भवन की बाउंड्री-वॉल को मौजूदा ऊंचाई से ज्यादा बढ़ाने के लिए कहा.
उनका कहना था कि इस भवन के आसपास रिहाइशी भवन भी मौजूद हैं, जिनकी वजह से इस बेहद ही महत्वपूर्ण भवन को हर तरह से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है. इसके लिए वाउंड्री-वॉल की ऊंचाई मौजूदा ऊंचाई से डेढ़ गुणा ज्यादा करने के अलावा अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा से जुड़े मानकों का सही से पालन करने के लिए कहा. खिड़कियों और अन्य स्थानों पर लग रहे एल्युमिनियम पैनल की क्वालिटी को भी पूरी तरह से मेन्टेन करने के लिए कहा गया है.
हेलीपैड और सुरक्षा की ली जानकारी
सीएम ने अपने निरीक्षण की शुरुआत नये तकनीक से बन रहे इस निर्माणाधीन भूकंपरोधी भवन के मॉडल का बारीकी से मुआयना करने से की. इस भवन की सुरक्षा में चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मियों के रहने समेत अन्य सभी तरह की व्यवस्था का सही से बंदोबस्त करने के लिए कहा है.
वर्तमान में हो रही पूरी तैयारी के बारे में जानकारी भी ली. इसके बाद सीएम ऑफिस जोन, डॉरमेट्री, डाइनिंग हॉल, गृह सचिव कक्ष, गृह मंत्री कक्ष, सीएम सचिवालय समेत पुलिस भवन के अन्य हिस्सों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने मौजूदा पदाधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिये. भवन में उपयोग हो रहे खास किस्म के भूकंपरोधी तकनीक, आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए बिल्डिंग में बने सभी बंदोबस्त के साथ-साथ पुलिस भवन की छत पर बने हेलीपैड तक पहुंचने के रास्तों और इसकी सुरक्षा के बारे में अधिकारियों तथा इंजीनियरों से पूरी जानकारी ली.
सभी स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर तरह से सावधानी और विशेष इंतजाम के तहत ही इस भवन का निर्माण कराया जाये, ताकि किसी तरह की कमी नहीं हो और यह एक आइकॉनिक भवन के रूप में उभर कर सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें