Advertisement
ट्रैक्टर ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत
गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुराने एनएच पर कुमार पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे को इलाज के लिए पुलिस […]
गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुराने एनएच पर कुमार पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे को इलाज के लिए पुलिस ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
लोगों का कहना था कि तेज रफ्तार वाहन की वजह से अक्सर यहां दुर्घटना हो रही है . हंगामे पर उतरे लोग मृतक के परिजनों को भी मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीदारगंज मस्जिद के पास रहने वाले लुटकन राय का 32 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार व राजेश राय का पुत्र राजा कुमार सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनों को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही संजीत की मौत हो गयी.
राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जाम और हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. इधर लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने की स्थिति में पुराने एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी.
इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. जाम हटाये जाने के बाद वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे आरंभ हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement