31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के मामले में जनता को भरमा रहे सुशील मोदी : राजद

पटना : राजद के विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता डाॅ रामानुज प्रसाद, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भाई अरुण कुमार व उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है. जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष के नाते उनके दिये उस बयान को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद बताया है, जिसमें सुशील […]

पटना : राजद के विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता डाॅ रामानुज प्रसाद, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भाई अरुण कुमार व उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है.
जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष के नाते उनके दिये उस बयान को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद बताया है, जिसमें सुशील मोदी ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल होने से उसके खुदरा दर में कोई अंतर नहीं पड़ेगा. राजद नेताओं का कहना है कि इस तरह के बयान से वे जनता को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं या उन्हें गणित का ज्ञान नहीं है. ये लोग जनता की कसौटी पर कहीं से खड़े नहीं उतरे. वर्तमान में पेट्रोल की लागत मूल्य 38 रुपये प्रति लीटर है.
अगर इसमें 24 प्रतिशत भी जीएसटी लगा दिया जाये, तो नौ रुपये 12 पैसे जीएसटी की दर आयेगी. इस पर डीलर का मूल्य 3 रुपये 62 पैसे मिला जाये, तो एक लीटर पेट्रोल की बाजार में कीमत 50 रुपये 74 पैसे आयेगा. इस आधार पर वे यह बताएं कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य पर जीएसटी का असर कैसे नहीं पड़ेगा. दो महीने पहले मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में पीएम ने घोषणा की थी कि भाजपा शासित राज्यों के सीएम वैट को कम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें