Advertisement
नीतीश सरकार में ठंडे बस्ते में भूमि सुधार एजेंडा : धीरेंद्र
पटना : नीतीश सरकार में राज्य में गरीब उजाड़ो अभियान चल रहा है. उक्त बातें भाकपा माले नेता व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने भूमि सुधार के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. मौजूद भूमि कानूनों को भी कमजोर […]
पटना : नीतीश सरकार में राज्य में गरीब उजाड़ो अभियान चल रहा है. उक्त बातें भाकपा माले नेता व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने भूमि सुधार के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. मौजूद भूमि कानूनों को भी कमजोर किया जा रहा है.
बरसों से दलित, गरीबों के दखल-कब्जा वाली जमीन से भी उनकाे बेदखल किया जा रहा है. पांच डिसमिल वासभूमि देने का कार्यक्रम ठप पड़ गया है. गेट पब्लिक लाइब्रेरी में खेग्रामस की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले दिन देश भर के खेत मजदूर नेताओं ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में पूर्व सांसद व खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार व प्रशासन सामंतों, दबंगों के हित में काम कर रहा है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों पर कहर ढाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement