Advertisement
जगजीवन राम शोध संस्थान की शासी परिषद का होगा गठन : कृष्ण नंदन वर्मा
पटना : शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि जल्द ही जगजीवन राम शोध संस्थान की शासी परिषद का गठन कर लिया जायेगा. इससे इस संस्थान का प्रबंधन और संचालन सुगमता से हो सकेगा. शिक्षा मंत्री शुक्रवार को जगजीवन राम शोध संस्थान के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि […]
पटना : शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि जल्द ही जगजीवन राम शोध संस्थान की शासी परिषद का गठन कर लिया जायेगा. इससे इस संस्थान का प्रबंधन और संचालन सुगमता से हो सकेगा. शिक्षा मंत्री शुक्रवार को जगजीवन राम शोध संस्थान के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए बाबू जगजीवन राम रिसर्च फॉलोशिप भी शुरू किया जायेगा. शोध में यह संस्थान एक प्रतिमान स्थापित कर सके, इसके लिए तमाम सुविधाएं बहाल करने की बात भी कही. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी को निर्देश दिया कि इसका निर्माण कार्य दो से तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जाये.
उन्होंने संस्थान परिसर में बाबू जगजीवन राम की एक प्रतिमा और गैलरी बनाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस संस्थान को ऐसी सूचना संपन्न बनाया जाये, जो विधायकों के साथ-साथ शोधार्थियों के लिए भी हर तरह से उपयोगी साबित हो.
इस संस्थान का नियमित अंतराल पर विधायकों के साथ विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर विमर्श आयोजित किया जाये. इस दौरान संस्थान के निदेशक श्रीकांत ने शिक्षा मंत्री को संस्थान में हो रही शैक्षणिक गतिविधियों और रिसर्च वर्क के बारे में बताया. साथ ही संस्थान के स्वरूप और नक्शे से भी उन्हें अवगत कराया. बताया कि किस तरह से यह संस्थान तैयार होने के बाद एक ऑयकॉनिक शैक्षणिक संस्थान के रूप में उभर कर सामने आयेगा.
इसकी डिजाइन से लेकर कार्यशैली दोनों ही बेहद अनोखी और अनुपम होगी. इसमें एक फ्लोर पर बाबू जगजीवन राम के जीवन पहलू पर प्रकाश डालते हुए म्यूजियम भी होगा. साथ ही संस्थान में शोध करने वालों के लिए तमाम मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की भी योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement