31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 99,208 घरों से होगी गंदे पानी की निकासी

कवायद. राजधानी के दीघा व कंकड़बाग एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति पटना : राज्य सरकार ने पटना के दीघा व कंकड़बाग सहित भागलपुर, बेगूसराय, हाजीपुर व मुंगेर सीवरेज नेटवर्क व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) प्रोजेक्ट पर 2536.35 करोड़ रुपये के प्रशासनिक व्यय की मंजूरी दे दी है. इस लागत से 839 किमी […]

कवायद. राजधानी के दीघा व कंकड़बाग एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति
पटना : राज्य सरकार ने पटना के दीघा व कंकड़बाग सहित भागलपुर, बेगूसराय, हाजीपुर व मुंगेर सीवरेज नेटवर्क व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) प्रोजेक्ट पर 2536.35 करोड़ रुपये के प्रशासनिक व्यय की मंजूरी दे दी है.
इस लागत से 839 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क जबकि 284 एमएलडी क्षमता के 27 सीवरेज ट्रीटमेंट पंप व तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दीघा में 836.44 करोड़ रुपये की लागत से 288 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क का निर्माण किया जाना है. यहां पर 100 एमएलडी क्षमता के दो पंप स्टेशन भी लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से 61492 घरों के गंदे पानी की निकासी की जा सकेगी. इसी तरह, कंकड़बाग में 588.88 करोड़ रुपये की लागत से 150 किमी लंबा सीवरेज नेटवर्क बनेगा. यहां पर 37616 घरों के लिए 50 एमएलडी क्षमता के दो पंप स्टेशन बनाये जायेंगे. दोनों प्रोजेक्टों के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इनके निर्माण की अवधि 3.5 वर्ष रखी गयी है.
ढके जायेंगे भागलपुर के 21 खुले नाले
जानकारी के मुताबिक भागलपुर में 260.87 करोड़ रुपये की लागत से 65 एमएलडी क्षमता के 10 सीवरेज पंपिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. इस राशि से 21 खुले नालों को ढकने की कार्रवाई भी की जायेगी. इसी तरह, बेगूसराय में 236.56 करोड़ की लागत से 98 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क व 17 एमएलडी की एक एसटीपी व तीन पंप, हाजीपुर में 312.44 करोड़ की लागत से 139 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क व 22 एमएलडी क्षमता की एक एसटीपी व चार पंप तथा मुंगेर में 301.16 करोड़ की लागत से 165.72 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क व 30 एमएलडी क्षमता की एक एसटीपी व पांच सीवरेज पंप का निर्माण किया जायेगा. निर्माण करने वाली एजेंसी को ही पंद्रह साल के लिए ऑपरेशन व मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें