पटना: सुपौल का बरखास्त सिपाही जीतेंद्र सिंह (करमा, भभुआ) नकली दारोगा बन कर मीठापुर बस स्टैंड न्यू बाइपास पर ट्रक चालकों से सौ रुपये रंगदारी वसूल रहा था. सूचना मिलने पर जक्कनपुर पुलिस की टीम ने जीतेंद्र सिंह को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया.
यह डेढ़ साल पहले ही एक गंभीर आरोप के कारण सिपाही के पद से बरखास्त कर दिया गया था. इसके बाद यह पटना के जक्कनपुर इलाके में किराये का मकान लेकर यह गोरखधंधा कर रहा था. जक्कनपुर थानाध्यक्ष अजरुन लाल को तीन-चार दिनों से लगातार यह सूचना मिल रही थी लंबे कद-काठी का एक व्यक्ति अपने आप को जक्कनपुर थाना का दारोगा बताते हुए ट्रक चालकों से रंगदारी स्वरूप सौ-सौ रुपये वसूल रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने सादे वेश में उस इलाके की घेराबंदी कर दी. इसी बीच जीतेंद्र सिंह वहां पहुंचा और प्रतिदिन की तरह ट्रक को रोक-रोक कर सौ रुपये लेने लगा.
एक ट्रक से सौ रुपये लिया तो पुलिस को जो सूचना मिली थी, वह सही निकली. इसके बाद वह पीछे से आ रहे कोल्ड ड्रिंक्स लदे दूसरे ट्रक को रोक लिया और उसके चालक से भी पैसे मांगने लगा. इसी बीच पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से पहले ट्रक से वसूले गये सौ रुपया को बरामद कर लिया गया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष अजरुन लाल ने बताया कि गिरफ्तार नकली दारोगा को जेल भेज दिया गया है.