Advertisement
पटना : अनाउंसिंग और डिसप्ले बोर्ड की लचर व्यवस्था
पटना जंक्शन पर रोजाना यात्री हो रहे परेशान पटना : पटना जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान और प्लेटफॉर्म की सूचना मिले, इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर सभी प्लेटफॉर्म पर स्पीकर लगाया है. वहीं, प्रवेश द्वार पर डिसप्ले बोर्ड इंस्टॉल किये गये हैं. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से […]
पटना जंक्शन पर रोजाना यात्री हो रहे परेशान
पटना : पटना जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान और प्लेटफॉर्म की सूचना मिले, इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर सभी प्लेटफॉर्म पर स्पीकर लगाया है. वहीं, प्रवेश द्वार पर डिसप्ले बोर्ड इंस्टॉल किये गये हैं. लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से अनाउंसिंग और डिसप्ले बोर्ड की व्यवस्था लचर हो गयी है.
इसके चलते रोजाना हजारों की संख्या में यात्री परेशान हो रहे हैं. रविवार की सुबह 8:40 बजे जंक्शन से खुलने वाली पटना-झाझा ट्रेन निर्धारित समय से नहीं खुली. न ही कोई अनाउंसमेंट किया जा रहा था. इससे इस ट्रेन के यात्री काफी परेशान होकर स्टेशन प्रबंधक के पास पहुंचे, तो 10:25 बजे का समय बताया गया. 10:10 बजे के बाद पटना-झाझा मेमू के रवाना होने के समय व प्लेटफॉर्म की घोषणा शुरू की गयी.
यात्री सुविधा को देखते हुए मंडल रेल प्रशासन ने मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर और पश्चिमप्रवेश द्वार पर डिसप्ले बोर्ड लगाया है, जिस पर 24 घंटे और सातों दिन ट्रेनों के आगमन का समय और प्लेटफॉर्म नंबर प्रदर्शित होते रहना है.
इसके साथ ही जंक्शन का मध्य फुट ओवर ब्रिज पर हर प्लेटफॉर्म के ऊपर डिसप्ले बोर्ड लगाया गया है. लेकिन, रविवार को जंक्शन के पश्चिमी प्रवेश द्वार और फुट ओवर ब्रिज पर लगाया गया डिसप्ले बोर्ड बंद था. डिसप्ले बोर्ड बंद होने की वजह से पूछताछ काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ अधिक जुटी हुई थी.
चार प्लेटफॉर्मों पर इंडिकेटर
जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की संख्या 10 है, लेकिन कोच इंडिकेटर सिर्फ प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो, तीन व चार पर ही लगाया गया है. पांच से 10 नंबर प्लेटफॉर्म तक कोच इंडिकेटर नहीं लगे हैं. जबकि, प्लेटफॉर्म संख्या पांच, छह, सात और दस पर बड़ी संख्या में एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं.
इन प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन रुकने पर यात्रियों को कोच खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यह समस्या यात्रियों को रोजाना झेलनी पड़ रही है. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेटर लगाने की योजना नहीं तैयार की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement