Advertisement
पटना : हवा में सेटेलाइट टाउन की योजना
नगर विकास व आवास विभाग की सहमति से अागे बढ़ेगा काम पटना : राजधानी के विकास के लिए लागू किये गये मास्टर प्लान की लगभग सारी योजनाएं हवा में हैं. वर्ष 2016 के अक्तूबर में मास्टर प्लान 2031 लागू होने के बाद मात्र दस किमी नयी सड़क निर्माण का सर्वे व पाइलिंग करने के अलावा […]
नगर विकास व आवास विभाग की सहमति से अागे बढ़ेगा काम
पटना : राजधानी के विकास के लिए लागू किये गये मास्टर प्लान की लगभग सारी योजनाएं हवा में हैं. वर्ष 2016 के अक्तूबर में मास्टर प्लान 2031 लागू होने के बाद मात्र दस किमी नयी सड़क निर्माण का सर्वे व पाइलिंग करने के अलावा जमीन पर कुछ भी नहीं उतरा है.
मास्टर प्लान की सारी योजनाओं को जमीन पर लाने के लिए महानगर योजना समिति प्राधिकार में बीते डेढ़ वर्ष में केवल ड्रोन मैपिंग के आधार पर बिहटा से मनेर तक बनने वाली 80 मीटर चौड़ी सड़क में केवल दस किमी सड़क का सर्वे का काम पूरा किया गया है. ऐसे में अगर डेढ़ वर्ष में मास्टर प्लान की दर्जनों योजनाओं में से सिर्फ एक योजना पर इतना काम किया जा रहा है, तो अागे शहर के विकास की योजनाएं जमीन पर कैसे पूरी होंगी, बड़ा सवाल है.
इस मास्टर प्लान में प्राधिकार ने मनेर से लेकर बंका घाट तक दो प्रमुख सड़कों के निर्माण का खाका तैयार किया है. पहली सड़क 80 मीटर चौड़ी फोर लेन की है. जो इलाहीबाद, बराइन नगर, नगवां, शिवाला, नौसा होकर जायेगी. इसी सड़क तक प्राधिकार के अभियंताओं ने इस नयी सड़क के निर्माण के लिए डीजीपीएस मशीन के साथ जमीन को कर्णांकित कर जमीन पर दस किमी की पिलरिंग का काम किया है.
सर्वे की शुरुआत बिहटा मनेर रोड पर आनंदपुर के राजकीय बुनियादी स्कूल को एक सिरा मान कर किया गया है. वहीं दूसरी 60 मीटर की टू लेन सड़क होगी, जो जेठुली सबल होकर जायेगी. दोनों सड़कों को पटना में तीन जोन में बांट कर बनाया गया था.
सेटेलाइट टाउन की रिपोर्ट भी तैयार :
मास्टर प्लान के तहत पांच सेटेलाइट टाउन बनाने की योजना है. पूरे प्रोजेक्ट को तीन फेज में बांट कर प्रेजेंटेशन किया जायेगा. पू्रे प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए दिल्ली की कंपनी को बिहार महानगर योजना प्राधिकार समिति ने रखा है. इसमें अल्ट्रा डेवलप टाउनशिप को विकसित किया जाना है.
इसमें स्कूल, अस्पताल, पार्क के अलावा सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. प्राधिकार ने इसके लिए बिहटा, दनियावां, खुसरूपुर, नौबतपुर व फतुहा का चयन किया है. कुल 1170 वर्ग किलोमीटर का विकास किया जाना है. इसका प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है.
95 पंचायतों को किया गया है
शामिल : मास्टर प्लान के तहत 1170 वर्ग किलोमीटर में 13 सीडी ब्लॉक बनाये गये हैं. इनमें छह शहरी इकाई मसलन, नगर निगम, नगर पंचायत व परिषद हैं. इनको छोड़ कर प्राधिकार ग्राम पंचायत संपतचक, पुनपुन, नौबतपुर, मसौढ़ी, खुसरूपुर, धनरूआ व बिहटा का नक्शा पास करेगी. इसमें पटना के साथ कुल 195 पंचायत जोड़े गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement