Advertisement
पटना : तनाव व परीक्षा की तैयारी को लेकर अधिक सवाल
सवाल पूछनेवालों में छात्राओं की अपेक्षा छात्रों की संख्या दोगुनी अधिक पटना : ज्यों-ज्यों मई महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घड़ी नजदीक आ रही है. अगले सप्ताह रिजल्ट की घोषणा होगी. कई विद्यार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन पर फोन कर रिजल्ट […]
सवाल पूछनेवालों में छात्राओं की अपेक्षा छात्रों की संख्या दोगुनी अधिक
पटना : ज्यों-ज्यों मई महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घड़ी नजदीक आ रही है.
अगले सप्ताह रिजल्ट की घोषणा होगी. कई विद्यार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन पर फोन कर रिजल्ट के बारे में पूछ रहे हैं. हर साल विद्यार्थियों की काउंसेलिंग के लिए हेल्पलाइन उपलब्ध करायी जाती है. यह सुविधा फरवरी से अप्रैल माह तक उपलब्ध रहती है, ताकि काउंसेलिंग विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी चिंता व तनाव से निजात दिलायी जा सके. इन सवालों में विद्यार्थियों के द्वारा दिल टूटने से लेकर किसी बात को लेकर अभिभावकों के साथ विवाद या किसी विषय की तैयारी में परेशानी समेत अन्य समस्याएं तनाव का कारण बतायी जाती हैं.
छात्रों ने जाना कि पेचीदा सवालों को कैसे करें हल
परीक्षा के दौरान व उससे पूर्व अभिभावक व विद्यार्थियों की ओर से सबसे अधिक डिप्रेशन, मोरल बुस्टअप करने व तैयारियों से संबंधित प्रश्न आये. विद्यार्थियों की ओर से पूछा गया कि किसी विषय की तैयारी कैसी की जाये, ताकि अच्छे अंक मिल सकें.
पेचीदा प्रश्नों से संबंधित सवाल भी कुछ विद्यार्थियों ने पूछे, जिसमें उनकी ओर से ऐसे सवालों को देख कर नींद आने की बात कहते हुए इससे निबटने के उपाय पूछे गये.
छात्राओं के 962 व छात्रों के 2132 कॉल
बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेल्पलाइन पर परीक्षा के दौरान तनाव संबंधी सवालों को लेकर छात्राओं की तुलना में छात्रों के अधिक फोन आये. आंकड़ों के अनुसार हेल्पलाइन पर फोन करनेवालों में छात्राओं की तुलना में छात्रों की संख्या दोगुना से अधिक रही है.
अब तक 3467 कॉल (फोन) किये गये, जिसमें 74 करियर से संबंधित थे. 373 अभिभावकों ने कॉल किया. जबकि विद्यार्थियों की ओर से कुल 3094 कॉल आये.
इनमें छात्राओं के 962 व छात्रों के 2132 कॉल थे. वहीं दिव्यांग विद्यार्थियों के 17, उनके अभिभावकों की ओर से 8, दसवीं कक्षा के 1523 व बारहवीं कक्षा विद्यार्थियों के 1431 कॉल दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा अन्य बोर्ड के 177 विद्यार्थियों ने भी सीबीएसई के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मार्गदर्शन प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement