Advertisement
छात्र संघ ने परिवहन सचिव से की मुलाकात
रिंग बस सेवा शुरू करने के मुख्यमंत्री के निर्णय के इंप्लीमेंट को लेकर विचार विमर्श पटना : पटना छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हुए फैसले के संबंध में सोमवार को परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल से मुलाकात कर बात किया. मुलाकात के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने संजय अग्रवाल […]
रिंग बस सेवा शुरू करने के मुख्यमंत्री के निर्णय के इंप्लीमेंट को लेकर विचार विमर्श
पटना : पटना छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हुए फैसले के संबंध में सोमवार को परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल से मुलाकात कर बात किया.
मुलाकात के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने संजय अग्रवाल को रिंग बस सेवा शुरु करने के संबंध में जानकारियों से अवगत कराया. साथ ही साथ पटना विश्वविद्यालय के द्वारा किस प्रकार से पूर्व में रिंग बस सेवा का संचालन किया जाता था, इसकी जानकारी दी.
मुलाकात के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि 22 मई को परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, पटना विवि छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी एवं पटना विवि कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक पटना विवि में दिन के 12 बजे आयोजित होगी. छात्र संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में रिंग बस सेवा के सुचारु रुप से संचालन हेतु रूट चार्ट तैयार किया जायेगा.
पटना. लगभग साढे तीन दशक बाद कैम्पस में छात्रसंघ सजीव हुआ है. इतने लम्बे अंतराल के कारण पुराने पदाधिकारियों के अनुभव का लाभ नये प्रतिनिधियों को नहीं मिल पा रहा है. सीनियर के मार्गदर्शन और दायित्व बोध की कमी छात्र संगठन महसूस कर रहा है.
इस कमी को दूर करने के लिए पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ (पुसु) राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के नवनिर्वाचित छात्रसंघ प्रतिनिधियों का सम्मेलन करने जा रहा है. कार्यक्रम में आने के लिए राज्यपाल ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. छात्र संघ ने मुख्यमंत्री को भी उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया है. छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि 14,15,16 जून की तिथि निर्धारित राज्यपाल के द्वारा निर्धारित किया गया है.
गंगा, जीडीएस एवं अल्पसंख्यक छात्रावासों के पीछे के दीवार जो कि अभी अधूरा है जिससे छात्राओं को अलग से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस मुद्दे को लेकर सोमवार को पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार एवं विवि अभियंता से मिलकर जल्द से जल्द इसके निर्माण हेतु ज्ञापन सौंप समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की . साथ ही साथ संघ पदाधिकारियों ने कुलपति से मिलकर पुस्तकालय को शून्य काल में भी सुचारु रूप से चलाने तथा पुस्तकालय को 24 घंटे चलाने के लिये सैकड़ों छात्रों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार, कॉलेज काउंसेलर आशीष पुष्कर, कुमार सत्यम एवं पुरुषोत्तम कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement