Advertisement
बिहार : आठ दिनों में पेट्रोल 1.92 व डीजल 1.93 रुपये महंगा
रोजमर्रे की कीमतों में हो सकता है इजाफा पटना : पेट्रोल-डीजल की महंगाई से आनेवाले दिनों में आम आदमी की परेशानी और बढ़ने वाली है. आनेवाले वाले दिनों में पेट्रोल 85 और डीजल 75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकता है. इस बढ़ोतरी से माल भाड़ा का भी बढ़ना तय है. जब माल भाड़ा बढ़ेगा, […]
रोजमर्रे की कीमतों में हो सकता है इजाफा
पटना : पेट्रोल-डीजल की महंगाई से आनेवाले दिनों में आम आदमी की परेशानी और बढ़ने वाली है. आनेवाले वाले दिनों में पेट्रोल 85 और डीजल 75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकता है. इस बढ़ोतरी से माल भाड़ा का भी बढ़ना तय है.
जब माल भाड़ा बढ़ेगा, तो दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुओं के कीमत में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी से इन्कार नहीं किया जा सकता है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार बढ़ने से पिछले आठ दिनों में पेट्रोल 1.92 और डीजल में 1.93 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल व डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जहां आम लोग परेशान है. वहीं, पेट्रोल पंप संचालकों की बिक्री पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पिछले छह माह में डीजल की बिक्री में 20 फीसदी तक की गिरावट आयी है.
बढ़ोतरी का असर मालभाड़े पर पड़ना निश्चित : बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फडेरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस रफ्तार से हर दिन डीजल का दाम बढ़ रहा है वह चिंता का विषय है. बढ़ोतरी का असर माल भाड़ा पर पड़ना निश्चित है.
संभव है कि अगले माह से माल भाड़ा में कम-से-कम दस फीसदी बढ़ोतरी हो. भाड़ा बढ़ाने के अलावा ट्रांसपोर्ट के पास कोई चारा नहीं है. बिहार राज्य खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी वस्तुएं महंगी हो जायेंगी. सबसे अधिक असर खाद्यान्न पर पड़ेगा. एक अनुमान के अनुसार कम-से-कम 5 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है.
सरकार को टैक्स में कमी करनी चाहिए : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार सिंह कहते है कि जिस तरह हर दिन भाव बढ़ रहा है उसे देखते हुए अगले दो माह में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर तक जा सकता है. तेल के भाव में जो बढ़ोतरी होनी है वह इसी साल तक होनी है.
क्योंकि, अगले साल चुनाव होना है. सरकार कहती है कि तेल कंपनियों पर कोई नियंत्रण नहीं है, तो कर्नाटक चुनाव के दौरान तेल का दाम क्यों नहीं बढ़ा. यह सोचनीय विषय है. सरकार को टैक्स में कमी करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सूबे में गांवों में बिजली अच्छी रहने के कारण डीजल की बिक्री 20 फीसदी घटी है.
एक नजर मूल्य पर
तारीख पेट्रोल डीजल
14 मई 80.13 70.57
15 मई 80.45 71.01
16 मई 80.60 71.22
17 मई 80.82 71.45
18 मई 81.10 71.74
19 मई 81.40 71.98
20 मई 81.73 72.24
21 मई 82.05 72.50
(नोट : दाम रुपये/लीटर में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement