Advertisement
खेत में काम करने से मना करने पर बनाया बंधक
बदमाशों ने मजूदर के घर पर चढ़ कर की अंधाधुंध फायरिंग मोकामा : खेत में काम करने से इन्कार करने पर मजदूर चंद्रमणी पासवान के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसे बंधक बना लिया गया. गुरुवार की सुबह पंचमहला ओपी थाना की दलित बस्ती में यह घटना घटी. हालांकि, पुलिस की सक्रियता से बदमाशों की […]
बदमाशों ने मजूदर के घर पर चढ़ कर की अंधाधुंध फायरिंग
मोकामा : खेत में काम करने से इन्कार करने पर मजदूर चंद्रमणी पासवान के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसे बंधक बना लिया गया. गुरुवार की सुबह पंचमहला ओपी थाना की दलित बस्ती में यह घटना घटी. हालांकि, पुलिस की सक्रियता से बदमाशों की चंगुल से मजदूर थोड़ी ही देर में मुक्त हो गया. इधर, घटना के विरोध में दलित बस्ती के लोगों ने थाने को घेर लिया. पुलिस ने लोगों को आश्वासन देकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बस्ती के लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये, जिसको लेकर तकरीबन एक घंटा तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
बाद में कई थानों की पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए टाल इलाके की घेराबंदी की, लेकिन एक भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ सका. बताया जा रहा है कि पंचमहला के ही तीन-चार युवक चंद्रमणी पासवान को खेत में काम करने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने व्यस्त होने का हवाला देकर काम करने से इन्कार कर दिया. इससे आक्रोशित युवकों ने उसके घर पर दस-बारह राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. वहीं , मजदूर को बंधक बनाकर उसे टाल इलाके की ओर ले जा रहे थे.
इसी बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने मजदूर को मुक्त कर दिया और टाल इलाके की ओर फरार हो गये. इस घटना से आक्रोशित बस्ती के लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने तक पहुुंच गये. पीड़ित के बयान पर विकास, महेश, मटरू और कन्हैया सभी पंचमहला निवासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.घटनास्थल से दो खोखे और एक कारतूस बरामद किया गया है. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement