Advertisement
हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 29 से, जिन्हें बुलाया नहीं गया, 25 मई तक यहां करें आपत्ति दर्ज
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में हिंदी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग 29 मई से इंटरव्यू शुरू कर रहा है. इस संबंध में आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. आयोग के अनुसार इंटरव्यू के लिए कैटेगरीवाइज मेरिट कटऑफ भी तय कर वेबसाइट पर […]
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में हिंदी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग 29 मई से इंटरव्यू शुरू कर रहा है. इस संबंध में आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है.
आयोग के अनुसार इंटरव्यू के लिए कैटेगरीवाइज मेरिट कटऑफ भी तय कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.आयोग की ओर से कहा गया है कि निर्धारित कटऑफ के समान या अधिक अंक प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया नहीं गया है, वे 25 मई तक आयोग के ई-मेल bpscpat-bih@nic.in पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
आयोग ने यूजीसी रेग्युलेशन 2009 के तहत पीएचडी या एमफिल पूरा करने का दावा करनेवाले अभ्यर्थियों को प्री-पीएचडी का अंकपत्र लेकर आने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही कहा गया है कि संबंधित विवि के रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र भी अभ्यर्थियों को लेकर आना होगा, जिसमें पीएचडी या एमफिल की प्रक्रिया का उल्लेख हो. यह प्रमाणपत्र नहीं देनेवाले रेग्युलेशन 2009 के तहत पीएचडी या एमफिल करनेवाले को विदआउट पीएचडी या विदआउट एमफिल माना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement