Advertisement
बिहार में बदला है शिक्षा का माहौल
पटना : बिहार में शिक्षा के माहौल में बदलाव हुआ है. अब विद्यालय में छात्रों की संख्या दिखती है. सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यह बदलाव धीरे-धीरे होगा. इसके लिए सभी को मेहनत करनी होगी. राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों की […]
पटना : बिहार में शिक्षा के माहौल में बदलाव हुआ है. अब विद्यालय में छात्रों की संख्या दिखती है. सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यह बदलाव धीरे-धीरे होगा. इसके लिए सभी को मेहनत करनी होगी. राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों की अहम भूमिका है.
साथ ही कहा कि उर्दू एक बेहतर जुबान है. यह बातें मंगलवार को हज भवन में ऑल इंडिया अकलियत तालिमी बोर्ड की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कही. शिक्षा मंत्री कुछ दिन पहले सार्क देशों की यात्रा पर गये थे. वे अपने अनुभव को सुना रहे थे.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अकलियत छात्रों के लिए लगातार बेहतर कर रहे हैं. कई योजनाएं चला रहे हैं. समारोह में शिक्षा मंत्री को केएसजी के निदेशक अशरफ खान व जीएम संस्थान की ओर से प्रतीक चिह्न गुलदस्ता भेंट किया.
समारोह में ऑल इंडिया अकलियत तालिमी बोर्ड के अध्यक्ष कायूम अंसारी की ओर से साल व मेमेंटों दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति समर्पित है. समारोह में बोर्ड के उपाध्यक्ष कासिम खुर्शीद सचिव शकिल कासमी, कोषाध्यक्ष मो शाइद आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement