31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन दुकानों में लाभुकों को मिल रहे टूटे व खराब चावल

निरीक्षण में मामला हुआ उजागर पटना : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन दुकानों में मिलनेवाले सस्ते दर पर अनाज को लेकर लोगों ने शिकायत की है. राशन दुकान में लाभुकों को खराब व टूटे हुए चावल मिल रहे हैं. गोदाम से लेकर राशन दुकानदार की सांठगांठ से यह काम हो रहा है. लोगों […]

निरीक्षण में मामला हुआ उजागर
पटना : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन दुकानों में मिलनेवाले सस्ते दर पर अनाज को लेकर लोगों ने शिकायत की है. राशन दुकान में लाभुकों को खराब व टूटे हुए चावल मिल रहे हैं. गोदाम से लेकर राशन दुकानदार की सांठगांठ से यह काम हो रहा है. लोगों की शिकायत पर जब निरीक्षण किया गया तो मामला उजागर हुआ. इतना ही नहीं राशन दुकानों से साल भर मिलनेवाला अनाज 10 माह ही मिल पाता है.
ऐसा राशन दुकानदारों की गड़बड़ी से होता है. समय पर अनाज का उठाव नहीं करने से एक माह का अनाज उसी माह में नहीं मिल पाने से लोग अनाज लेने से वंचित रह जाते हैं. लोगों को यह कह कर कि अगले महिना में पिछले माह का अनाज मिलेगा कह कर टाल दिया जाता है.
जब दुकानों में अनाज पहुंचता है तो पिछले माह का अनाज नहीं देने की बात कह कर चालू माह में उसे दिखाया जाता है. इस तरह दुकानदार पिछले माह का अनाज रफा-दफा कर देता है. बाद में सारे अनाज कालाबाजारी कर दी जाती है. दरभंगा व मधुबनी जिले के विभिन्न दुकानों व गोदामों का निरीक्षण होने पर कई अनियमितता सामने आये.
मंत्री ने किया निरीक्षण : खाद्य व उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने दरभंगा व मधुबनी जिले में खाद्य गोदामों व राशन दुकानों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान लाभुकों ने मंत्री से मिलकर शिकायत की. लोगों ने डीलरों द्वारा प्रतिमाह अनाज नहीं देने, कम मात्रा में अनाज देने, टूटे व खराब चावल मंत्री को दिखाया. चावल के नमूने को लेकर मंत्री ने जांच कराई.
मंत्री द्वारा गोदामों में किये गये निरीक्षण में अनाज की बोरियां का वजन कराया गया तो कम मिले. साथ ही अनाज की क्वालिटी घटिया पाई गई. मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसकी जांच कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि दोषी अफसरों पर कारर्वाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें