Advertisement
सभी जातियों के गरीबों को सरकार दे प्रोत्साहन राशि, उठने लगी मांग
पटना : राज्य सरकार यूपीएससी और बीपीएससी की पीटी पास करने वाले एससी-एसटी अभ्यर्थियों को एक लाख और 50 हजार का प्रोत्साहन राशि देगी. इसके विस्तार की मांग उठने लगी है. सभी दलों ने कहा कि सरकार का कदम अच्छा है लेकिन इसका विस्तार होना चाहिए. सभी जाति के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर […]
पटना : राज्य सरकार यूपीएससी और बीपीएससी की पीटी पास करने वाले एससी-एसटी अभ्यर्थियों को एक लाख और 50 हजार का प्रोत्साहन राशि देगी. इसके विस्तार की मांग उठने लगी है. सभी दलों ने कहा कि सरकार का कदम अच्छा है लेकिन इसका विस्तार होना चाहिए. सभी जाति के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस योजना में शामिल किया जाये.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सरकार का कदम अच्छा है पर इसका दायरा व्यापक होना चाहिए, सभी जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ सुनील कुमार सिंह कहते हैं कि समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को आगे लाने के लिए यह क्रांतिकारी कदम उठाया है.
सरकार आने वाले समय में इसे अवश्य व्यापक बनायेगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि सरकार इस योजना में सभी जाति के गरीब लोगों को शामिल कर उन्हें भी इसका लाभ दे. मेधा का सम्मान होना चाहिए. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी कहते हैं कि एससी-एसटी में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement